Headlines
Loading...
अनुपम खेर पर चढ़ा 'पुष्पा' का खुमार,शेयर किया 'ऊ अंतावा' का मजेदार ट्विस्ट

अनुपम खेर पर चढ़ा 'पुष्पा' का खुमार,शेयर किया 'ऊ अंतावा' का मजेदार ट्विस्ट



मनोरंजन । साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' का खुमार अभी तक लोगों के सिर से उतरा नहीं है. 'श्रीवल्ली' ,'सामी'और 'ऊ अंटावा' जैसे गाने लोगों के दिल और दिमाग से नहीं उतर रहे हैं. किसी को भी देखिए इन गानों पर रील बनाते हुए दिख ही जाएंगे. इसी कड़ी में दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो हिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन' का है, जिसमें सलमान खान, माधुरी दीक्षित और रीमा लागू सहित कई सिलेब्स 'आज हमारे दिल में' गाते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इस क्लिप को एडिट करके 'पुष्पा' का ट्विस्ट दे दिया गया है, जो काफी मजेदार है.

सोशल मीडिया पर शेयर हुए वीडियो में 'आज हमारे दिल में' गाने को एडिट कर दिया गया है और उसे हटाकर फिल्म पुष्पा के आइटम सॉन्ग 'ऊ अंतावा' पर सेट कर दिया गया. वीडियो में आप देख सकते हैं, फिल्म के कलाकारों की लिप्सिंग भी इस गाने के साथ सटीक बैठ रही है.



इस फनी वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा है, 'ट्रेंड के साथ जाते हुए. #HumAapkeHaiKoun अपनी अनूठी शैली से #Pushpa के पॉप्युलर सॉन्ग की सराहना करते हुए. इंजॉय करिए. #Koka #AajHamareDilMei'. इस वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. किसी ने लिखा, 'सर आप भी ऐसा करते हैं.' वहीं दूसरे फैन ने लिखा, 'एपिक'.



अनुपम खेर के सोशल मीडिया पोस्ट अक्सर हमें हंसाते हैं.साथ ही सोशल मीडिया पर भी वह अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. आए दिन वह कोई न कोई पोस्ट करते हैं. कभी अपनी मां के साथ मस्ती करते तो कभी उनसे डांट सुनते हुए. वहीं अब उन्होंने एक गजब का मजेदार वीडियो शेयर किया है, जो सुर्खियां बटोर रहा है.