
UP news
बदायूं : नकली आधार कार्ड बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़, फर्जी मतदान में इस्तेमाल होने की आशंका
बदायूं: यूपी की बदायूं पुलिस ने एक ऐसे रैकेट का खुलासा किया है जो कि फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाकर लोगों को देता था. पुलिस ने इस रैकेट से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लिया है. जिनके कब्जे से एक प्रिंटर लैपटॉप और भारी संख्या में फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किए हैं. पुलिस ने सूचना के आधार पर छापा मारकर इस रैकेट का खुलासा किया है.बिल्सी थाना पुलिस ने सिरतौल गांव के वेदप्रकाश व अमित नाम के लोगों को गिरफ्तार किया है.
पूछताछ में आरोपियों ने यह भी कबूला है कि वो तकरीबन डेढ़ सौ फर्जी आधार चुनाव से पहले बनाकर एक व्यक्ति को दे चुके हैं. ये आधार उन लोगों के थे,जो मतदान के वक्त गैर जिलों में नौकरी या मजदूरी करने गए थे और उनके लौटने की कोई संभावना नहीं के बराबर थी. फिलहाल पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है.
ये पूरा मामला बिल्सी थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि सिरतौल नामक गांव में कुछ लोग फर्जी तरीके से आधार कार्ड बना रहे हैं. बिल्सी पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो दो लोग यह कमरे में बैठकर फर्जी तरीके से आधार कार्ड बना रहे थे. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों लोगों को पकड़ लिया और साथ ही सामान भी बरामद कर लिया.
पुलिस का कहना है कि बिल्सी थाना पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में यह बात सामने आई है कि वेद प्रकाश और अमित नाम के दो व्यक्ति फर्जी तरीके से आधार कार्ड बना रहे थे और इनके कब्जे से भारी संख्या में फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं जिनको एस एस एल लैब भेजा जाएगा और इनका परीक्षण कराया जाएगा. पुलिस का यह भी कहना है की इन आधार कार्ड का फर्जी मतदान में भी प्रयोग होने की शिकायतें मिली हैं. इन लोगों ने जो भी फर्जी आधार कार्ड बनाए हैं वह किस-किस को दिए हैं इसकी जांच की जा रही है. इस प्रकरण से जुड़े हुए सभी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी.