
UP news
भदोही : लोकतंत्र के महापर्व में अनिवार्य मतदान का काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने लिया संकल्प
भदोही : ज्ञानपुर में लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं को शत प्रतिशत मतदान का संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया । ऐसे में प्रत्येक मतदाता को अनिवार्य रूप से अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। स्वीप अभियान के तहत गुरुवार को काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके छात्र-छात्राओं को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए यह बातें कहीं। कहा कि बूथ पर कोरोना महामारी को देखते हुए मास्क, व सैनिटाइजर की उपलब्धता रहेगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल गुप्ता, रासेयो की कार्यक्रम अधिकारी डा. कामिनी वर्मा ने बताया कि लोकतंत्र की शक्ति जनता में निहित होती है। जनता जिसे मत देती है वही चुनाव जीतता है। इसलिए हमेशा सही प्रत्याशी का चुनाव करें। जिससे देश और समाज विकास की ओर बढ़ता रहे। छात्रा महिमा मौर्या ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। स्वीप एंबेस्डर मानसी शुक्ला, आदर्श तिवारी, आशीष यादव, अच्छेलाल मिश्रा ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विचार रखें। कार्यक्रम में डा. बालकेश्वर, डा. किरण शर्मा, डा. मोनिका सरोज, डा. संतोष आर्य व अन्य प्राध्यापक थे।