Headlines
Loading...
आज आएगा भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अमित शाह करेंगे जारी

आज आएगा भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अमित शाह करेंगे जारी

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के लिए लोक कल्याण संकल्प पत्र (lok kalyan sankalp patra) मंगलवार (08 फरवरी) को जारी किया जाएगा. सुबह 10:30 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले कार्यक्रम में लोक कल्याण संकल्प पत्र को गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) द्वारा जारी किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष सुरेश खन्ना सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.


गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र (BJP Manifesto 2022 UP) रविवार को जारी किया जाना था. मगर भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन (lata mangeshkar pass away time) की वजह से इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. 2 दिन का शोक आज समाप्त हो जाएगा, जिसके बाद में तय किया गया है कि मंगलवार की सुबह 10:30 बजे घोषणा पत्र का कार्यक्रम आयोजित किया जाए.

भाजपा ने 2017 के लोक कल्याण संकल्प पत्र में मुख्य रूप से किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की थी. 2017 में जैसे ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी, उसकी पहली कैबिनेट मीटिंग में करीब 85,00,000 किसानों का ₹100000 तक का कर्जा माफ करने की घोषणा कर दी गई थी.

भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र (BJP election announcement) पहले चरण के मतदान का प्रचार समाप्त होने के बाद आ रहा है. 2017 में भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र 10 जनवरी को ही जारी कर दिया गया था. इस तरह से 2022 में भाजपा के घोषणा पत्र को जारी होने में लगभग 1 महीने का विलंब हो रहा है.