Bihar News
बिहार: पूर्णिया जिले में स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को गृह प्रवेश के लिए सौंपी चाबी।
बिहार। पूर्णिया जिला स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय डगरूआ के प्रांगण में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत निर्मित आवास की चाबी किशनगंज सांसद डा. जावेद एवं डीएम राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से लाभुकों को सौंपी गई और भूमिहीनो के बीच पर्चा वितरण किया।
वहीं कार्यक्रम की शुरुआत सांसद डा. जावेद और डीएम पूर्णिया राहुल कुमार द्वारा उच्च विद्यालय परिसर में पौधरोपण से हुआ। तत्पश्चात आयोजित कार्यक्रम में 72 भूमिहीन परिवारों को उपलब्ध कराये भूमि का पर्चा वितरित किया गया। मौके पर प्रधान मंत्री आवास योजना और पूर्व इंदिरा आवास योजना से निर्मित आवास के लाभार्थी को चाबी सौंपी गई और उन्हें गृह प्रवेश कराया गया।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते डीएम राहुल कुमार ने कहा कि प्रखंड के पदाधिकारी के सतत प्रयास से 72 भूमि हीन परिवार को भूमि उपलब्ध कराने हेतु पर्चा दिया गया। साथ ही सैकड़ों लाभार्थी जो प्रधानमंत्री आवास योजना और पूर्व के इन्दिरा आवास योजना से भवन निर्माण कार्य पूर्ण कर लिये हैं उसे गृह प्रवेश हेतु चाबी सौंपी गई।
वहीं डीएम ने कहा कि जिले में 15 सौ भूमिहीनों में हजार से अधिक लाभार्थी को भूमि उपलब्ध कराया गया है। शेष को भूमि उपलब्ध कराने का प्रयास जारी है। उन्होंने इस मामले में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रखंड के पदाधिकारी की सराहना की। वही सांसद ने डीएम से जल्द बचे भूमिहीनों को भूमि उपलब्ध करवाने को कहा। साथ ही उपस्थित लोगों और लाभार्थी से पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधा लगाने की अपील की।
वहीं इस मौके पर प्रमुख रीतेश कुमार, उपप्रमुख मोजाहिर सुल्तान, डीडीसी पूर्णिया मनोज कुमार , डायरेक्टर डीआरडीए नीरज कुमार पाण्डे, एसडीओ बायसी अमरेन्द्र कुमार पंकज, डीसीएलआर बायसी अवधेश कुमार आनन्द, नोडल पदाधिकारी राज कुमार, बीडीओ अजय कुमार प्रिन्स, सीओ रमण कुमार सिंह, पीओ अख्तर आलम, बीईओ संगीता कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अविनीस, मुखिया शमसाद आलम, शाहनवाज उर्फ पप्पू, रमेश यादव, मोजफ्फर हुसैन, शम्भू विश्वास सहित कई पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कर्मी व लाभार्थी उपस्थित थे।