Headlines
Loading...
बिहार: लखीसराय पुलिस केंद्र एसपी सुशील कुमार ने जिले के सभी थानाध्यक्षों, सर्किल इंस्पेक्टर और पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक अपराध का किया समीक्षा बैठक।

बिहार: लखीसराय पुलिस केंद्र एसपी सुशील कुमार ने जिले के सभी थानाध्यक्षों, सर्किल इंस्पेक्टर और पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक अपराध का किया समीक्षा बैठक।


बिहार। लखीसराय मंगलवार को पुलिस केंद्र लखीसराय में एसपी सुशील कुमार ने जिले के सभी थानाध्यक्षों, सर्किल इंस्पेक्टर और पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक में एसडीपीओ रंजन कुमार, अधीक्षक उत्पाद शैलेंद्र कुमार भी मौजूद थे। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को हर हाल में अपराध नियंत्रण के लिए 24 घंटे अलर्ट मोड में कार्य करने का निर्देश दिया। 

वहीं साथ ही बालू और शराब मामले में पूर्व की तरह पूरी सख्ती से कार्रवाई करने को कहा। एसपी ने बारी-बारी से सभी थानों में दर्ज संगीन और साधारण केसों की समीक्षा की। इसके अलावा थानावार केसों का निष्पादन की प्रगति थानाध्यक्ष से लिया। एसपी ने लंबित कांडों के निबटारे के साथ साथ हत्या, लूट सहित अन्य संगीन मामलों में फरार अपराधियों को अभियान चलाकर गिरफ्तार करने, लंबित वारंट का तामिला कराने का निर्देश दिया। 

वहीं सभी थानाध्यक्षों से एसपी ने कहा कि सरकार ने कोरोना प्रतिबंध हटा लिया है। इसलिए सभी लोग पूरी मुस्तैदी से काम करें। किसी भी हाल में अपराध नियंत्रण में रहे और इसके लिए अपराधियों पर नकेल कसें। समीक्षा में एससी एसटी मामलों में भी आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आदेश दिया। एसपी ने क्षेत्र में गश्ती को प्रभावी ढंग से कराने, थानाध्यक्ष को खुद रात्रि गश्ती में निकलने का निर्देश दिया। 

वहीं उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि जिला अंतर्गत एनएच 80 और राजकीय पथों से होकर गुजरने वाले बालू वाहनों का चालान जांच करें। बिना चालान वाले वाहनों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया। बैठक में सभी थानाध्यक्षों से एसपी ने उनकी समस्याओं को भी सुना। उत्पाद अधिनियम से जुड़े केसों का प्राथमिकता के साथ निबटारा करने का निर्देश दिया।