Bihar News
बिहार: कटिहार में शिविर आयोजित कर दिव्यांगता प्रमाणपत्र का किया जाएगा आनलाइन सत्यापन।
कटिहार। दिव्यांजन सशक्तिकरण निदेशालय के निदेशक ने किसी भी तरह का नया, डुप्लीकेट दिव्यांगता प्रमाणपत्र आफलाइन निर्गत नहीं किए जाने का निर्देश दिया है। एक अप्रैल तक दिव्यांगता प्रमाणपत्र का शत प्रतिशत आनलाइन सत्यापन कराते हुए यूडीआइडी कार्ड निर्गत करना सुनिश्चित करने को कहा है।
वहीं इसको लेकर जिले में विशेष अभियान चला शिविर लगाकर आनलाइन सत्यापन कार्य कराने का निर्देश मुख्यालय स्तर से दिया गया है। जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने प्रमाण्पत्रों के आनलाइन सत्यापन को लेकर सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बुनियाद केंद्र के प्रबंधकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
वहीं दिव्यांगता प्रमाणपत्रों का आनलाइन सत्यापन संबधित प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाकर किया जाएगा। हसनगंज प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 15 फरवरी, मनसाही में 17 फरवरी, प्राणपुर में 18 फरवरी, समेली में 21 फरवरी, बरारी में 22 फरवरी, कुर्सेला में 23 फरवरी, कोढ़ा में 24 फरवरी।
वहीं फलका में 25 फरवरी, कटिहार सदर में 28 फरवरी, डंडखोरा में दो मार्च, मनिहारी में तीन मार्च, आमदाबाद में चार मार्च, बारसोई में सात मार्च, बलरामपुर में आठ मार्च, कदवा में नौ मार्च तथा आजमनगर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 मार्च को शिविर का आयोजन किया जाएगा।