Headlines
Loading...
बिहार: हलसी लखीसराय में बिजली विभाग के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा।

बिहार: हलसी लखीसराय में बिजली विभाग के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा।


बिहार। हलसी लखीसराय में उपयोग से अधिक बिजली बिल आने एवं शिकायत के बाद भी जर्जर तार और पोल नहीं बदले जाने से घोंगसा के ग्रामीणों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। ग्रामीणों ने गांव के पास ही लखीसराय-सिकंदरा रोड को जाम कर दिया। इससे वाहनों का परिचालन बंद हो गया। सड़क की दोनों दिशा में वाहनों की कतार लग गई। 

वहीं धीरा ग्राम ग्राम पंचायत के सरपंच गौरव कुमार, गुड्डू कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि विभाग ने कनेक्शन के लिए पोल, तार एवं मीटर नहीं दिया है। बावजूद बिजली बिल भेजा रहा है। इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग के पदाधिकारियों से लिखित एवं मौखिक की गई है लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। 

वहीं सरपंच ने बताया कि गांव के युगल सिंह, नागेश्वर सिंह, करुणा देवी, बलराम सिंह, रामचरित्र सिंह, राजाराम सिंह, कपिलदेव सिंह, सत्यनारायण सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण के घर पास पोल, तार नहीं है। बिजली मीटर भी नहीं लगा है लेकिन उन लोगों को 20 से 24 हजार तक का बिजली बिल आ चुका है। करीब तीन घंटे तक सड़क जाम के बाद हलसी थानाध्यक्ष अध्यक्ष अवधेश कुमार, बिजली विभाग के सहायक अभियंता चंदन कुमार, कनीय अभियंता अमित कुमार, संवेदक सह जिला परिषद सदस्य भानु कुमार ने घोंगसा गांव पहुंचकर ग्रामीणों को समझाकर जाम को हटाया। 

वहीं सहायक अभियंता ने बताया कि मंगलवार से बिजली पोल एवं तार लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। कार्य का विरोध नहीं करके समर्थन करें ताकि जल्दी से काम पूरा किया जा सके। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने ग्रामीणों को कहा किसी प्रकार कि समस्या को पहले संबंधित पदाधिकारी को अवगत कराएं। संबंधित विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद थाना पर आकर कहें। पुलिस जरूर मदद करेगी।