Bihar News
बिहार: गया में शराब पार्टी कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने किया अरेस्ट, वहीं दो पार्षदों के भी जाम छलकाने की चर्चा बना रहा तेज।
बिहार। गया जिला परिषद के अभियंत्रण शाखा में शराब पार्टी की सूचना पर सिविल लाइन्स थाना की पुलिस पहुंची। इसके पहले कई कर्मी वहां से फरार हो गए थे। पुलिस ने कार्यालय की जांच-पड़ताल की। प्रत्येक टेबल और आलमीरा की तलाशी ली गई।
वहीं लेकिन वहां पर शराब का सामान नहीं मिला। लेकिन अभियंत्रण शाखा के कार्यालय सहायक को गिरफ्तार किया गया है। सिविल लाइन्स थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बताया कि शराब की पार्टी पर जिला परिषद में छापामारी की गई थी।
वहीं छापामारी में अभियंत्रण शाखा के कार्यालय सहायक मनोज कुमार पाठक को गिरफ्तार किया गया। वे नशे की हालत में पाए गए। उन्हें गिरफ्तार कर थाना लाया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जिला परिषद कर्मी के साथ-साथ दो पार्षद भी शराब पार्टी में शामिल थे।
वहीं लेकिन उन्हें पुलिस के आने की भनक लग गई और वे लोग मौके से फरार हो गए। पूरे मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। जिला परिषद कार्यालय के बगल और दूरी पर प्रशासनिक अधिकारियों का कार्यालय है, फिर भी प्रतिबंधित शराब का कर्मी सेवन कर रहे हैं, जबकि बीते माह कर्मियों को शराब ना पीने और की शपथ दिलाई गई थी।