Headlines
Loading...
बिहार : पटना में वंदे मातरम गाने के मसले पर छिड़ी रार, ओवैसी के विधायक ने कहा बहुमत की मनमानी नहीं चलेगी

बिहार : पटना में वंदे मातरम गाने के मसले पर छिड़ी रार, ओवैसी के विधायक ने कहा बहुमत की मनमानी नहीं चलेगी


बिहार। पटना में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस ए इत्‍तेहादुल मुसलमिन यानी एआइएमआइएम के विधायकों ने बिहार में राष्‍ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' गाए जाने के मसले पर फिर से मोर्चा खोल दिया है। बिहार में एआइएमआइए विधायक दल के नेता अख्‍तरुल इमान ने कहा कि राष्‍ट्र गीत से लोगों को दिक्‍कत है। इसे थोपा नहीं जा सकता। उनकी इस हरकत पर भाजपा नेताओं ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राष्‍ट्र गीत भारत में नहीं तो क्‍या पाकिस्‍तान में गाया जाएगा।

वहीं बिहार में अबिहार विधानमंडल में राष्‍ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' गाए जाने के मसले पर एआइएमआइएम के विधायक पर फिर से विरोध में उतर आए हैं। उन्‍होंने कहा कि संख्‍या बल के आधार पर नई परंपराएं थोपने की कोशिश हो रही है। उसूलों पर आंच आएगी तो वे विरोध करेंगे। ऐसा करना जरूरी है। आपको बता दें कि बिहार विधानमंडल में राष्‍ट्र गीत वंदे मातरम बजाए जाने के वक्‍त अख्‍तरुल इमान सदन से बाहर निकल कर चले गए थे। 

वहीं अख्‍तरुल इमान ने कहा कि वे राष्‍ट्र गीत 'जन-गण-मन' गाते रहे हैं और आगे भी गाते रहेंगे। इसमें कोई दिक्‍कत नहीं है। लेकिन बहुमत के आधार पर नई परंपराएं थोपने की कोशिश का विरोध करेंगे। उन्‍होंने कहा कि सबकी भावना का सम्‍मान करते हुए ही हिंदुस्‍तान बनाया जा सकता है।

वहीं बिहार विधानसभा के अध्‍यक्ष विजय सिन्‍हा ने कहा कि सदन में वंदे मातरम गाने की परंपरा 1992 से ही चल रही है। इसे आगे भी जारी रखा जाएगा। आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर महीने में भी इस मसले पर एआइएमआइएम के विधायक विरोध कर चुके हैं। भाजपा के नेताओं ने एआइएमआइएम के विधायकों के रवैये पर ऐतराज जताया है। भाजपा इसे राष्‍ट्रीय गीत का अपमान बता रही है।