Headlines
Loading...
बिहार: सिवान में राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन पर बन रही वेब सीरीज, निर्माताओं को हिना शहाब ने दी चेतावनी। .

बिहार: सिवान में राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन पर बन रही वेब सीरीज, निर्माताओं को हिना शहाब ने दी चेतावनी। .


बिहार। सिवान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दिवंगत सांसद मो. शहाबुद्दीन का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद रहने के दौरान कोरोना संक्रमित होकर अस्पताल में जान गंवाने वाले शहाबुद्दीन पर वेब सीरीज बनाए जाने की चर्चा पर उनकी पत्नी हिना शहाब ने चेतावनी दी है। उनका कहना है कि अगर कोई शहाबुद्दीन पर फिल्म या वेब सीरीज बनाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

वहीं इसको लेकर राजद नेत्री ने बीती पांच जनवरी को एक पत्र जारी कर कहा है कि मेरे पति मो. शहाबुद्दीन के जीवन पर आधारित अथवा प्रेरित किसी भी प्रकार का फिल्म या वेब सीरीज या फिर टीवी शो बनाने का अधिकार किसी को नहीं दिया है। अगर कोई व्यक्ति, चैनल द्वारा ऐसी किसी भी सामग्री का निर्माण किया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि कुछ दिनों से लगातार इंटरनेट मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।

वहीं इसमें बताया जा रहा है कि 'रंगबाज' नामक वेब सीरीज मो. शहाबुद्दीन व उनकी पत्नी हिना शहाब पर तैयार की जा रही है। साथ ही इसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुरू हो चुकी है। इसमें एक अभिनेत्री मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब की भूमिका अदा कर रही हैं। बताते चले कि दिवंगत सांसद मो. शहाबुद्दीन पर फिल्म बनाने की चर्चा उनके जीवित रहने पर भी जोर शोर से उठी थी। हालांकि फिल्म बनाने की चर्चाएं ही उठीं। 

वहीं विदित हो कि सिवान के सांसद रहे मो. शहाबुद्दीन का पिछले साल दिल्ली में निधन हो गया था। तिहाड़ जेल में रहने के दौरान कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें दिल्ली के पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। इसी अस्पताल में उनका निधन हो गया था। शहाबुद्दीन दिल्ली की तिहाड़ जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे थे।