Headlines
Loading...
चंदौली : ट्रिपल सेंचुरी लगाएगी BJP, अखिलेश करेंगे गिनती बोले - राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि

चंदौली : ट्रिपल सेंचुरी लगाएगी BJP, अखिलेश करेंगे गिनती बोले - राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि

चंदौली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 अब अपने निर्णायक दौर में है. पूर्वांचल सियासी पारा चढ़ने लगा. सभी पार्टियों के नेता पूर्वांचल के विभिन्न इलाकों में डेरा डाले हुए है. इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि चंदौली प्रवास पर हैं. पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने योगी-मोदी की डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए एक बार उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा किया है.

आगामी विधानसभा में बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें के साथ सरकार बनाने जा रही है. जबकि पूर्ण बहुमत तो उन्हें 4 चरण के चुनाव में ही मिल चुका है. लोग सुरक्षा, कानून व्यवस्था, रोजगार व विकास के मुद्दे पर योगी सरकार के साथ है. योगी सरकार ने जो रिपोर्ट कार्ड पेश किया है. वह प्रदेश में दिखाई दे रहा है. कानून व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है. रोजगार के अवसर बढ़े हैं. महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर है. जिसका लोहा विरोधी भी मान रहे हैं. जिसपर यकीन करते हुए लोग बीजेपी को वोट दे रहे है और 300 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है.

राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि प्रदेश में योगी-मोदी की लहर चल रही है. सपा पूरी तरह साफ है. वो सिर्फ सेंचुरी गिनने का काम कर रहे हैं. आगामी चुनाव में बीजेपी ट्रिपल सेंचुरी लगाकर चुनाव जीतेगी. समाजवादी पार्टी ने सिर्फ परिवारवाद को बढ़ावा देने का काम किया है. उनकी सरकार में गुंडों का राज था. जबकि योगी सरकार में गुंडे जेल में है.

वहीं राकेश टिकैत के चार चरणों में ही बीजेपी का केस खारिज करने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह लोग केवल गिनती कर सकते हैं कि बीजेपी कितना सीट जीत रही है. 10 तारीख को सबको मालूम चल जाएगा. राकेश टिकैत एक किसान नेता जरूर है, लेकिन किसान बीजेपी के साथ है. उन्होंने योगी-मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए बीजेपी की सरकार ने किसान सम्मान निधि देने का काम किया. एमएसपी पर किसानों की खरीद की गई. चीनी मिलों की बेहतरी के लिए काम किया गया. एमएसपी पर किसानों की फसल खरीदी गई.