
वाराणसी । डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन दलीप सिंह राणा (द ग्रेट खली) गुरुवार को वाराणसी पहुंचे । वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान द ग्रेट खली ने बताया कि एक बार फिर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। विपक्ष चाहे जितनी भी कोशिश कर ले मगर सरकार बीजेपी की ही बनेगी। ग्रेट खली वाराणसी के निजी हॉस्पिटल के कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। अस्पताल परिसर में इस दौरान खली की एक झलक पाने को लोग बेताब दिखे।
देश के जाने माने पहलवान दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली गुरुवार को दोपहर बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल भवन से बाहर निकलते ही खली को देखकर वहां मौजूद लोग सेल्फी लेने लगे। टर्मिनल भवन से बाहर निकलते ही टेक्सी चालकों सहित हवाई जहाज से आने वाले यात्रियों के प्रियजनों ने उनके साथ सेल्फी लिया।खली भी अपने प्रसंशकों के साथ सेल्फी खिंचवाए।