
UP news
चंदौली : बीएचयू के पुरातत्व विभाग ने शुरू कराया माटीगांव में खोदाई का कार्य , गुप्त कालीन अवशेष हुए प्राप्त
चंदौली / ताराजीवनपुर : काशी हिदू विश्वविद्यालय पुरातत्व विभाग की ओर से गुरुवार को माटीगांव स्थित शिव मंदिर परिसर में खोदाई का कार्य आरंभ किया गया। हालांकि पहले दिन केवल पुराने अवशेष की सफाई की गई व आगे की खोदाई की योजना बनाई गई।
वहीं गांव में पुरातत्व विभाग की ओर से उत्खनन के कार्य को लेकर ग्रामीण उत्सुक नजर आए। काशी हिदू विश्वविद्यालय पुरातत्व विभाग के विभागाध्यक्ष डाक्टर ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि अभी तक के उत्खनन कार्य में गुप्त कालीन अवशेष प्राप्त हुए हैं। इससे यह विश्वास जगा है कि हजारों वर्ष पूर्व यहां बस्ती थी। आगे की खोदाई के दौरान भी अवशेष मिलने की उम्मीद है। उत्खनन निदेशक डा विनय कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, परमदीप पटेल, राघव साहनी आदि उपस्थित थे।