Headlines
Loading...
चंदौली : चुनावसे संबंधित शिकायतों का सी-विजिल एप से डेढ़ घंटे में होगा निस्तारण

चंदौली : चुनावसे संबंधित शिकायतों का सी-विजिल एप से डेढ़ घंटे में होगा निस्तारण

चंदौली : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्ट्रेट में गुरुवार सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक बी शांथा ने प्रत्याशियों के निर्वाचन अभिकर्ताओं, प्रतिनिधियों व निर्वाचन रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक ली। आदर्श आचार संहिता, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, सुविधा व सी-विजिल एप के बाबत विस्तृत जानकारी दी।

कहा कि सी-विजिल पर शिकायत दर्ज कराने के बाद डेढ़ घंटे में निस्तारण होगा। प्रतिनिधियों के सवाल व उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराने, निर्वाचन संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण व प्रत्याशियों की सहूलियत के लिए आयोग ने सुविधा व सी - विजिल एप बनाया है। निर्वाचन के स्वतंत्र व निष्पक्ष संचालन के लिए परस्पर सक्रिय और जिम्मेदार भूमिका निभाने पर बल दिया गया है। निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने को कहा।


 रिटर्निंग अधिकारी, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बूथों का भ्रमण करें। मतदान से पहले तैयारी पूरी कर लें। उन्होंने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले को गंभीरता से लेने व रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया। चुनाव के दौरान प्रत्याशियों से सहयोग की अपील की। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर व रिटर्निंग अधिकारी अविनाश कुमार, तहसीलदार व सहायक रिटर्निंग अधिकारी विराग पांडेय के अलावा प्रत्याशियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।