UP news
चंदौली : चुनावी अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोले जिलाधिकारी - ईवीएम से बीप न आए तो समझें मशीन है खराब
चंदौली: महिद्रा टेक्निकल इंटर कालेज बुधवार को तीसरे दिन मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इसमें मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूरी निर्वाचन की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। ईवीएम से बीप की आवाज न आए तो समझें मशीन खराब है। इस दौरान 116 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है।
कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण है। मतदान को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी कार्मिकों की होती है। इसके लिए सभी कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया से भली-भांति अवगत होना है।। प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम, वीवी पैट व मतदान प्रक्रिया का सामान्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जहां कहीं भी शंका हो दोबारा पूछकर उसका समाधान कर लें और पूरी तरह से संतुष्ट हो जाएं। बताया कि दोनों पालियों में प्रशिक्षित कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसमें 1520 मतदान कार्मिक शामिल हुए। प्रथम पाली में कुल 47 मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय अधिकारी अनुपस्थित रहे। वही द्वितीय पाली में प्रथम पाली में कुल 69 मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय अधिकारी अनुपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, मास्टर ट्रेनर्स सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।