Headlines
Loading...
चंदौली : राजकीय विद्यालय में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खरीदी जाएगी सामग्री

चंदौली : राजकीय विद्यालय में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खरीदी जाएगी सामग्री


चंदौली । माध्यमिक शिक्षा परिषद ने राजकीय विद्यालयों में खेलों को बढ़ाया देने के लिए प्रत्येक विद्यालय में 25 हजार रुपये खेल सामग्री खरीदने के लिए देगा। खेल सामग्री के चयन और रखरखाव के लिए विद्यालय स्तर पर समिति बनाई जाएगी। जेम पोर्टल से खेल सामानों की खरीदारी होगी, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। खेल के जरूरी सामग्रियों की खरीद होने से छात्रों की पढ़ाई के साथ ही खेलों में अभिरुचि बढ़ेगी।

खेलकूद सामग्री के स्टाक, रखरखाव के अलावा सामग्री लेने और देने की जिम्मेदारी व्यायाम शिक्षक की होगी। राजकीय विद्यालयों के छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए विद्यालय स्तर पर मैदान के अनुसार खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। शिक्षा के साथ खेलों से छात्रों का शारीरिक विकास होता है। इसके ²ष्टिगत राजकीय स्कूलों में खेल सामग्री की खरीदारी कराने का परिषद ने निर्णय लिया है। खेल संसाधन उपलब्ध कराने के बाद प्रतियोगिताओं का आयोजन करा कर छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। विभाग के अनुसार, विद्यालयों को इसके लिए फिट इंडिया की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के उपरांत आनलाइन प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। प्रतिदिन 40 मिनट खेलकूद प्रतियोगिता व योगासन कराया जाएगा। खेलकूद व शारीरिक गतिविधियों की जिला स्तर पर मानीटरिग की जाएगी। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक नोडल अधिकारी बनाए जाएंगे।