Headlines
Loading...
चंदौली : आगमी दो व तीन मार्च को बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता पोस्टल बैलेट से करेंगे मतदान

चंदौली : आगमी दो व तीन मार्च को बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता पोस्टल बैलेट से करेंगे मतदान

चंदौली : जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इसमें मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण, निर्वाचन ड्यूटी में लगे मतदान कार्मिकों के मतदान, 80 वर्ष के ऊपर के बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, ऑब्जर्वर्स के ठहरने उनके साथ अफसर व स्टाफ की तैनाती आदि के विषय में चर्चा हुई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम तैयार कर लिया जाए व निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों के मतदान की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में 80 वर्ष आयु के ऊपर के एवं दिव्यांग मतदाताओं के मतदान किए जाने के लिए तैयारी सुनिश्चित कर लें। 80 वर्ष आयु से अधिक के एवं दिव्यांग ऐसे मतदाता जो पोलिग बूथ पर जाकर मतदान नही कर सकते उनको घर से ही पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान किये जाने की व्यवस्था करें। जनपद में चारों विधान सभाओं में ऐसे कुल 227 दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने घर से पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान करने का विकल्प दिया है। इसमें विधानसभा मुगलसराय से 79, सकलडीहा से तीन, सैयदराजा से 63 व चकिया से 82 मतदाता हैं। जिलाधिकारी ने इन मतदाताओं को मतदान के लिए अविलंब पर्याप्त पोलिग पार्टियां/टीमों के गठन करने के निर्देश दिए, ताकि इनका मतदान कार्य सम्पन्न हो सके। बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के मतदान के लिए दो व तीन मार्च की तिथि निर्धारित की गई है। संबंधित मतदाताओं को बीएलओ आदि के माध्यम से भी पूर्व में ही सूचना उपलब्ध कराई जाएगी। 

विधानसभा सभाओं के लिए नियुक्त प्रेक्षक,व्यय प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक के ठहरने वाले स्थलों के साथ ही वहां कम्प्यूटर सेट ,यूपीएस, सीपीयू, प्रिटर, नेट कनेक्टिविटी आदि एवं पर्याप्त स्टाफ की तैनाती अविलंब करने का निर्देश दिया। उप निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, अपर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।