
UP news
चंदौली : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के बोर्ड परीक्षा की तैयारी अधूरी , विद्यालयों ने नहीं भेजा शिक्षकों का डाटा
चंदौली: जनपद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के बोर्ड परीक्षा की तैयारी अधूरी है। 94 परीक्षा केंद्रों में सकुशल व नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए अभी तक कक्ष निरीक्षक नहीं तय हो सके हैं। विभाग की लापरवाही का आलम यह कि अभी तक संकलन केंद्र भी नहीं घोषित हुए हैं। इसके साथ ही 34 स्कूलों ने शिक्षकों का आनलाइन वेबसाइट पर विवरण दर्ज नहीं कराया है, जबकि बोर्ड ने इसके लिए 25 फरवरी अंतिम तिथि तय की थी।
परीक्षा केंद्रों 3000 कक्ष निरीक्षक की तैनाती करनी है। एक-दो दिन में इन स्कूलों ने शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का डाटा अपलोड नहीं किया तो विभाग एक्शन लेगा। कक्ष निरीक्षक के लिए सभी 246 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से शिक्षकों का विवरण प्रधानाचार्यों के माध्यम से मांगा था। अधिकांश स्कूलों ने तो शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का ब्योरा वेबसाइट पर अपलोड कर दी, लेकिन जिन स्कूलों ने वितरण दर्ज नहीं कराया है। बोर्ड ने उन स्कूलों से जवाब मांगा है। दरअसल, माध्यमिक से संख्या पूरी न होने पर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। अभी तक शिक्षकों का पूर्ण प्रारूप नहीं जमा हो सका है। केंद्र की संख्या को देखते हुए कक्ष निरीक्षक तैनात होंगे। बोर्ड ने इस बार उन्हें सुविधा दी है। अब प्रत्येक कक्ष निरीक्षक को न्यूनतम 20 पाली में ड्यूटी करनी अनिवार्य होगी। बोर्ड ने बीमारी व अन्य बहाना बनाकर परीक्षा कराने से कतराने वाले शिक्षकों पर सख्त रुख अख्तियार करने का निर्देश दिया है। अब किसी भी प्रकार की बीमारी को बहाना बनाकर नाम नहीं कटवा सकेंगे। चिकित्सकीय अवकाश के लिए सीएमओ से मेडिकल प्रमाण पत्र लेकर अवकाश स्वीकृत करने का निर्देश है। अब बिना अवकाश स्वीकृत कराए घर बैठने पर कक्ष निरीक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।