Headlines
Loading...
आगरा: मां-बेटी ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप, CM से लगाएंगी इंसाफ का गुहार

आगरा: मां-बेटी ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप, CM से लगाएंगी इंसाफ का गुहार

आगरा. एक ऑटो चालक की मौत के बाद यूपी पुलिस के रवैए पर एक बार फिर से सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ऑटोचालक की मौत पुलिस की पिटाई के बाद हुई है. साथ ही मृत ऑटोचालक की पत्नी अनीता और बेटी मुस्कान का कहना है कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर घर आने पर चेहरा तक नहीं देखने दिया. मां-बेटी चीखती रही, लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी. महिला पुलिसकर्मियों ने मां-बेटी को पकड़ लिया. और इसके बाद अंतिम संस्कार कराने के लिए पुलिस घर से जबरन शव को उठवाकर श्मशान घाट लेकर चली गई. परिजनों का आरोप है कि मृतक के शव को देखने के लिए रिश्तेदारों तक का इंतजार नहीं किया गया. ऑटो चालक की मौत के बाद से मोहल्ले के लोगों में गम और पुलिस के प्रति काफी नाराजगी है. 

मंगलवार को आगरा में एक भगवान दास राठौर नाम के ऑटो चालक की मौत संदिग्ध हाल में हो गई. 36 वर्षीय मृत ऑटो चालक जिले के मंडी सईद खां (नाला बुढ़ान सैय्यद) के पास का रहने वाला था. संदिग्ध हाल में हुई मौत को लेकर ऑटो चालक की पत्नी अनीता ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसके पति को थाने ले जाकर पिटाई की जिसके चलते मौत हो गई. मौत के बाद आनन फानन में काफी हंगामा हुआ. तत्काल शव घर ले जाने के लिए काफी खींचतान हुई. मृतक के परिजन राजामंडी चौराहे तक चले गए थे. मंगलवार को तकरीबन शाम छह बजे लाठियां फटकारकर पुलिस ने ऑटो चालक के शव को थाने से पोस्टमार्टम कराने के लिए गृह ले गई थी.