
UP news
यूपी में विधानसभा चुनाव के दौरान राजधानी स्वास्थ्य विभाग मतदान केंद्रों पर बनाएगा हेल्प डेस्क, इलाज की सुविधा भी मिलेगी
लखनऊ । प्रदेश के राजधानी लखनऊ के स्वास्थ्य विभाग ने मतदान के दौरान कोरोना प्रोटोकाल को सुनिश्चित करने और संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए अपनी तैयारियों का खाका तैयार कर लिया है। मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना हेल्प डेस्क बनाए जायेंगे। इन केंद्रों पर मास्क और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी होगी। मतदान केंद्रों पर बनाये गए हेल्प डेस्क पर वोटरों की जांच करने के बाद ही उन्हें मतदान केंद्र में दाखिल होने दिया जाएगा।
राजधानी में कुल 1590 मतदान केंद्रों पर हेल्पडेस्क बनाए जायेंगे। मास्क न लगाकर आने वालों को मास्क मुहैया कराया जाएगा।इसके अलावा सभी वोटरों के हाथों को सैनिटाइज कराया जाएगा। सभी के तापमान की स्क्रीनिंग होगी। जिन लोगों में भी कोरोना के लक्षण दिखेंगे या फिर तापमान बढ़ा होगा उनकी पहचान कर उन्हें दूसरे लोगों से दूर रख संक्रमण फैलने से बचाया जाएगा। सीएमओ डा. मनोज अग्रवाल ने बताया कि सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 24 घंटे इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम को भी सतर्क कर दिया गया है। सभी चिकित्साकर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है। डा. मनोज ने बताया कि सभी ब्लाक स्तर पर एंबुलेंस और दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल तैयार रहें। इस क्रम में शहर के बड़े अस्पताल जैसे बलरामपुर, आरएमएल, सिविल, केजीएमयू पीजीआई और लोक बंधु सभी को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है।