
National
Earthquake: जम्मू कश्मीर के कटरा में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.5 रही तीव्रता
श्रीनगर । जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir) के कटरा में भूकंप (Earthquake) आया. हालांकि, भूकंप ज्यादा तीव्रता का नहीं था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने इसकी जानकारी दी है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप सुबह लगभग 3.02 बजे आया. भूकंप जम्मू और कश्मीर के कटरा से 84 किमी पूर्व में आया था. इसकी तीव्रता 3.5 थी. बता दें बुधवार सुबह 5.45 बजे भी जम्मू कश्मीर के पहलगाम में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता भी काफी कम थी. रिक्टर स्केल के मुताबिक, यह 3.2 थी.अभी तक अच्छी बात ये रही कि इन भूकंप से किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं है.
वहीं इससे पहले 5 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में सुबह भूकंप के ज़ोरदार झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता इन दो मुकाबले के काफी ज्यादा थी. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई थी. बता दें केंद्र शासित प्रदेश में भूकंप की स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात भी की थी. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.7 रही और सुबह लगभग 9.45 बजे के आसपास ये झटके महसूस किए गए थे.