
HARYANA NEWS
हरियाणा: उकलाना में बारिश के चलते दीवार में करंट से बेजुबान घोड़ी ने तोड़ा दम।
हरियाणा। उकलाना में पुरानी अनाज मंडी के बुड्ढा खेड़ा गेट पर शुक्रवार सुबह एक घोड़ी की करंट लगने से मौत हो गई। घोड़ी के मालिक संपत ने बताया कि वह अपनी घोड़ी को लेकर बुड्ढा खेड़ा गेट से गुजर रहा था कि एक दीवार में बारिश के चलते करंट आया हुआ और उसकी घोड़ी करंट की चपेट में आ गई।
वहीं कुछ देर बाद घोड़ी ने दम तोड़ दिया। संपत ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले ही 65 हजार की घोड़ी खरीदी थी। अब मुआवजा के लिए बिजली विभाग नगर पालिका प्रशासन के पास भी गया था, पर कोई सुनवाई नहीं हुई। मौके पर पहुंचे व्यापारी नेता सुनील कुमार ने प्रशासन से मांग की है कि प्रशासन जरूरतमंद को मुआवजा दें।