Headlines
Loading...
हरियाणा : जींद में जगमग योजना का बिजली निगम के कर्मियों ने किया विरोध।

हरियाणा : जींद में जगमग योजना का बिजली निगम के कर्मियों ने किया विरोध।


वाराणसी। पदार्थ खेड़ा गांव में ग्रामीण मेरा गांव जगमग गांव योजना का विरोध कर रहे हैं। घरों से बाहर बिजली मीटर नहीं निकालने दे रहे। बिजली निगम सब डिवीजन गढ़ी के एसडीओ की शिकायत पर गढ़ी थाना पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में चार लोगों को नामजद करते हुए कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

बता दें कि प्रदेश सरकार की मेरा गांव जगमग गांव योजना के तहत जींद सर्कल के सभी गांवों को शामिल किया गया है। बिजली निगम के गढ़ी सब डिवीजन में आने वाले गांव पदार्थ खेड़ा में भी जगमग योजना का कार्य चला हुआ था।

वहीं वीरवार को गांव के कुछ लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन की हुई है। योजना के तहत बिजली मीटरों को पोल पर लगाना है। लेकिन कुछ लोग मीटरों को पोल पर लगाने नहीं दे रहे हैं। सुरेंद्र, रंजीत सिंह, मलकित सिंह, भीरा सिंह, लाभ सिंह सहित गांव के कुछ अन्य व्यक्ति इस काम में बाधा पहुंचा रहे हैं। 

वहीं गढ़ी सब डिवीजन के एसडीओ चंद्रप्रकाश ने उक्त लोगों के खिलाफ गढ़ी थाना पुलिस में शिकायत देते हुए एफआइआर दर्ज करने के लिए शिकायत दी। साथ ही पदार्थ खेड़ा गांव में पुलिस सहायता देकर जगमग का काम शुरू कराने के लिए लिखा है। ताकि सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का काम जल्द पूरा हो सके। 

वहीं पुलिस ने एसडीओ की शिकायत पर सुरेंद्र, रंजीत सिंह, मलकित सिंह, भीरा सिंह, लाभ सिंह को नामजद करते हुए कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं बकाया बिलों के मामले में प्रदेश के टाप जिलों में शामिल जींद में मेरा गांव जगमग गांव योजना सिरे नहीं चढ़ रही है। अब तक जींद सर्कल में रसीदां सहित तीन गांवों में ही मेरा गांव जगमग गांव योजना के तहत शहर की तर्ज पर बिजली दी जा रही है। 
वहीं जबकि बाकी गांव में कहीं इस योजना का विरोध हो रहा है और ग्रामीण घरों से बिजली मीटर बाहर नहीं निकलने दे रहे। कुछ गांव में योजना के तहत काम पूरा हुआ है, लेकिन वहां बिजली लाइन कम नहीं हुआ। बिजली चोरी की वजह से उन गांवों में शहर की तर्ज पर बिजली नहीं दी जा रही।