Headlines
Loading...
हरियाणा : हिसार में डाकघर के कर्मचारी ने किया गबन, फरीदपुर में बचत खातों से रुपये लेकर कर्मचारी फरार।

हरियाणा : हिसार में डाकघर के कर्मचारी ने किया गबन, फरीदपुर में बचत खातों से रुपये लेकर कर्मचारी फरार।


हरियाणा। हिसार मंडल के फरीदपुर डाकघर शाखा में एक कर्मचारी पर डाकघर में बचत खाते खुलवाने वाले लोगों की राशि गबन करने का आरोप लगा है। इस मामले में डाकखाना में बचत खाते खुलवाने वाले गांव फरीदपुर के लोगों ने मामले में हिसार मंडल अधीक्षक को शिकायत दी है। जिसके बाद इस मामले में जांच शुरु की गई है। ग्रामीणों ने आरोपित के बारे में अवगत करवाया कि उन्होंने भविष्य निधी योजनाओ में अपनी मेहनत का पैसा जमा किया था जो आरोपित लेकर फरार हो गया है।

वहीं मामले में दी शिकायत में हिसार मंडल के बरवाला उपडाकघर के अंतर्गत आने वाली फरीदपुर शाखा में कार्यरत शाखा डाकपाल बारू राम पर कार्यालय में दो लाख से अधिक सरकारी राशि का गबन करके फरार होने का आरोप लगा है। मामले में हिसार मंडल डाकघर के अधीक्षक की शिकायत पर उकलाना थाना में केस दर्ज किया गया है। 

वहीं शिकायत में अधीक्षक ने बताया कि बारू राम शाखा डाकपाल फरीदपुर के खिलाफ डाकघर के बचत खातों से राशि गबन करने बारे फरीदपुर गांव के लोगों ने शिकायत दी थी। गांव के लोगों ने इस मामले में बारु राम के खिलाफ शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई करने का मांगपत्र उन्हें सौंपा था।

वहीं इसके अलावा उपायुक्त की ओर से भी एक पत्र 30 सितंबर 2020 को और सरपंच ग्राम पंचायत फरीदपुर और गांव के लोगों का शिकायत पत्र भी इस मामले में जांच के लिए मिला। जांच के लिए संबंधित डाक अधिकारी जब आरोपित के निवास स्थान पर गए तो उनके घर ताला लगा हुआ था और उनके भाई कृष्ण कुमार ने बताया कि बारू राम परिवार सहित बिना बताए कहीं चला गया है।

वहीं मामले की सूचना ग्राम पंचायत फरीदपुर के सरपंच शमशेर सिंह को भी दी गई है। डाकघर के बचत खातों की जांच जारी है और अब तक कुल 211005 दो लाख ग्यारह हजार पांच रूपए का गबन सामने आ चुका है। इस कार्यालय में रिकार्ड के अनुसार शाखा डाकपाल फरीदपुर पुलिस ने मामले में धारा 409 के तहत केस दर्ज कर मामले में जांच शुरु कर दी है।