HARYANA NEWS
हरियाणा: रोहतक अर्बन एस्टेट थाना पुलिस और सोनीपत एसटीएफ की टीम ने अवैध शराब से भरी दो गाड़ियां पकड़ी।
हरियाणा। रोहतक अर्बन एस्टेट थाना पुलिस और सोनीपत एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गोरखनाथ नगर से अवैध शराब की खेप पकड़ी है। मौके से पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से दो गाड़ियों में भरी अवैध शराब की 110 पेटी और करीब तीन लाख 40 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपितों के खिलाफ अर्बन एस्टेट थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
वहीं सोनीपत एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि सनसिटी सेक्टर-34 के पीछे गोरखनाथ नगर में अवैध शराब बेचने का धंधा होता है। एसटीएफ ने अर्बन एस्टेट थाने के एसआइ बजे सिंह के नेतृत्व में टीम ने वहां पर मिलकर छापेमारी की गई। मौके पर दो गाड़ियां खड़ी मिली। वहां से झज्जर जिले के बहराना गांव निवासी प्रदीप, झज्जर के माडल टाउन निवासी संदीप और झज्जर के तलाव गांव निवासी नरेश को पकड़ा गया।
वहीं इसके अलावा सोनीपत के मोई हुडा गांव निवासी विशाल और सोनू भी वहां पर पकड़े गए। दोनों गाड़ियों से करीब 110 पेटी शराब बरामद की गई। आरोपितों से शराब का लाइसेंस मांगा गया, लेकिन वह नहीं दिखा सके। तलाशी लेने पर प्रदीप के पास से 70 हजार रुपये, संदीप के पास से 80 हजार, नरेंद्र के पास से 50 हजार, विशाल और सोनू के पास से भी 70-70 हजार रुपये बरामद किए गए। कुल मिलाकर आरोपितों के पास से तीन लाख 40 हजार रुपये बरामद किए गए। पकड़ी गई शराब अलग-अलग मार्का की थी। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
वहीं दूसरी तरफ़ जांच अधिकारी एसआइ नरेंद्र ने बताया कि इस मामले में आरोपित प्रदीप और सोनू को रिमांड पर लिया गया है, जबकि बाकी तीनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपित प्रदीप और सोनू से पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक तौर पर हुई पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित शराब की खेप को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करते थे। फिलहाल यह पता किया जा रहा है कि वह कहां से अवैध शराब लेते थे।