Headlines
Loading...
हरियाणा : कनीना-नारनौल सड़क मार्ग पर दौंगड़ा अहीर के समीप कार चालक ने स्कूटी को मारी टक्कर।

हरियाणा : कनीना-नारनौल सड़क मार्ग पर दौंगड़ा अहीर के समीप कार चालक ने स्कूटी को मारी टक्कर।


हरियाणा। कनीना-नारनौल सड़क मार्ग पर दौंगड़ा अहीर के समीप सड़क हादसे में स्कूटी चालक घायल हो गया। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। इस बारे में ब्रजेश कुमार ने दौंगड़ा अहीर पुलिस चौकी में दी शिकायत में बताया कि वह दौंगड़ा जाट गांव का रहने वाला है। 

वहीं 18 फरवरी को वह दौंगड़ा चौक से सामान लेकर स्कूटी से घर जा रहा था, तभी शहीद रविद्र कुमार स्मारक के समीप सामने से आ रही स्विफ्ट चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे वह गिर कर घायल हो गया और स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। परिजनों ने उसे नागरिक अस्पताल नारनौल में दाखिल कराया, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। 

वहीं दूसरी तरफ़ हादसे के बाद चालक स्विफ्ट गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। शिकायत के आधार पर दौंगड़ा चौकी पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।