
HARYANA NEWS
हरियाणा : पानीपत में स्नेचिंग, वहीं बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार महिला की झपटी चेन।
हरियाणा। पानीपत शहर में अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। चाहे मकानों में चोरी होने की बात हो या राह चलते लोगों के साथ लूटपाट व झपटमारी की। बीते दिन भी बाइक सवार दो बदमाशों ने स्कूटी पर सवार महिला के गले से सोने की चेन झपट ली। घटना माडल टाउन में उस वक्त की है, जब महिला मंदिर में सास को छोड़ने के बाद बेटी के साथ वापस घर लौट रही थी। तभी रास्ते में उक्त घटना हो गई। सूचना संबंधित थाना पुलिस को दी गई।
वहीं शिव नगर निवासी साक्षी भास्कर ने माडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वीरवार को शाम चार बजे के करीब वो अपनी सास को माडल टाउन स्थित श्रीराम शरणम मंदिर में छोड़कर एक्टिवा पर बेटी के साथ वापस घर जाने के लिए चली थी। जैसे ही मंदिर से थोड़ा आगे पहुंची तो पीछे से बाइक पर दो युवक आए और अचानक चलते चलते उसके गले पर हाथ मारकर पहनी सोने की चेन तोड़ ली।
वहीं उसने स्कूटी रोक शोर मचाया, लेकिन तब तक दोनों युवक केजी अस्पताल की तरफ से होकर भागने में कामयाब हो गए। ऐसे में वो बाइक का नंबर तक भी नहीं देख पाई। साक्षी के मुताबिक बाइक सवार दोनों युवकों ने हेलमेट पहने हुए थे। चेन करीब डेढ़ तोले की थी। घटना के बाद साक्षी ने पति विशाल को अवगत कराया।
वहीं वो मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस ने साक्षी के बयान पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ झपटमारी का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पति विशाल भास्कर ने बताया कि घटना के वक्त पत्नी ने चार साल की बेटी को स्कूटी पर आगे बैठाया हुआ था। इसलिए वो स्कूटी को धीरे धीरे चला रही थी। बदमाशों ने चलते चलते ही उसके गले से चेन झपट ली।
वहीं स्कूटी धीमी होेने के कारण गले से चेन झपटने के दौरान झटका लगने पर पत्नी स्कूटी को संभालने में कामयाब हो गई। अगर स्कूटी तेज गति में होती तो मां बेटी को चोट भी लगती। हालांकि चेन झपटने के दौरान पत्नी साक्षी के गले पर खरोंच के निशान बन आए हैं। घटना के बाद से वो घरबाई हुई हैं।
वहीं पति ने पुलिस से बदमाशों का पता लगा झपटी गई चेन बरामद करने के साथ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उसने बताया कि वो घटनास्थल वाली गली में दुकान व मकान आदि पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चैक करेंगे, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।