हरियाणा। जींद सफीदों के पानीपत रोड पर ढाबे के बाहर से दो युवक बीड़ी निकालने का झांसा देकर पिकअप गाड़ी को लेकर फरार हो गए। आरोपित युवक सफीदों से सैटरिंग का सामान लाने का झांसा देकर पानीपत से पिकअप गाड़ी को किराये पर लेकर आए थे। चालक ने आरोपितों का पीछा भी किया, लेकिन वह फरार होने में कामयाब हो गए। सफीदों शहर शहर थाना पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ गाड़ी चोरी का मामला दर्ज किया है।
वही पानीपत के वार्ड 13 स्थित साई कालोनी निवासी कंवरपाल ने सफीदों शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पानीपत की सब्जी मंडी में पिकअप गाड़ी को किराये पर चलता है। 14 फरवरी को दो युवक टैक्सी स्टैंड पर पर आए और कहने लगे कि सफीदों से सैटरिंग का सामान लोड करके लाना है। जहां पर आरोपित उसको 1700 रुपये में गाड़ी किराये पर कर ली और उसके साथ ही गाड़ी में सवार हो गए।
वहीं जब वह सफीदों शहर में लाभ सिंह होटल पर पहुंचे तो आरोपितों ने खाना खाने की इच्छा जताई। जहां पर तीनों ही खाना खाने के लिए लाभ सिंह होटल पर बैठ गए। युवकों ने जल्द ही खाना खा लिया। इसी दौरान एक युवक ने कहा कि उनकी बीड़ी का बंडल उसकी पिकअप में रह गया और उसने गाड़ी की चाबी मांगी।
वहीं उसने आरोपितों को बीड़ी निकालने के लिए गाड़ी की चाबी दे दी और वह खाना खाता रहा। दोनों युवक बीड़ी निकालने के बहाने गाड़ी के पास चले गए और उसको स्टार्ट करके फरार हो गई। गाड़ी को स्टार्ट होता देखकर वह उनकी तरफ भागा भी, लेकिन वह तब तक गाड़ी वहां से निकल चुकी थी।
वहीं उसने बताया कि गाड़ी में सात हजार रुपये, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी के सभी कागजात थे। उसने तुरंत ही पुलिस को सूचित किया, लेकिन आरोपितों का सुराग नहीं लगा। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।