Headlines
Loading...
हरियाणा: गुरग्राम में साथ रह रहे दोस्त से परेशान महिला अधिवक्ता ने की आत्महत्या।

हरियाणा: गुरग्राम में साथ रह रहे दोस्त से परेशान महिला अधिवक्ता ने की आत्महत्या।


हरियाणा। गुरुग्राम सेक्टर-108 स्थित एक सोसायटी के फ्लैट में पुरुष मित्र के साथ रहने वाली महिला अधिवक्ता ने आत्महत्या कर ली। इस दौरान कमरे से सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा है कि साथ रहने वाले पुरुष मित्र से परेशान होकर जान दे रही हूं। वहीं अधिवक्ता की बड़ी बहन ने राजेंद्र पार्क थाने में दी शिकायत में कहा कि आत्महत्या नहीं यह हत्या का मामला है। महिला अधिवक्ता दिल्ली स्थित द्वारका कोर्ट में प्रैक्टिस करती थी।

वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रीति जायसवाल सेक्टर-108 स्थित एक फ्लैट में दोस्त विजय राणा के साथ काफी समय से रह थीं। शुक्रवार रात 35 वर्षीय प्रीति का शव कमरे के पंखे से लटकता पाया गया। प्रीति मूलरूप से राजस्थान के कोटा की रहने वाली थीं। स्वजन की काल नहीं उठाने पर प्रीति की बहन अनुराधा गुरुग्राम आई थीं। बहन को प्रीति ने विजय द्वारा परेशान करने की बात भी बताई थी। विजय फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

वहीं अनुराधा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी छोटी बहन प्रीति की शादी हो चुकी थी और पति से तलाक का मामला चल रहा था। गुरुग्राम निवासी विजय से प्रीति की दो साल पहले जान पहचान हुई थी। दोनों में काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी। उसके बाद से दोनों सेक्टर-108 स्थित एक फ्लैट में काफी दिनों से साथ रह रहे थे। शुरुआत के दिनों में दोनों के बीच सबकुछ ठीक रहा।

वहीं आरोप है कि कुछ दिन बाद विजय ने प्रीति को परेशान करना शुरू कर दिया था। वह उसके साथ मारपीट भी करता था और उससे वह बहुत परेशान थी। प्रीति से वह 12 जनवरी को कोटा (राजस्थान) में मिलीं थीं। उस दौरान बताया था कि विजय उसके साथ मारपीट करता है। यह भी कहा था कि तलाक का मामला सुलझने के बाद वह गुरुग्राम में नहीं रहेगी। अनुराधा ने कहा कि उनकी बहन ने आत्महत्या नहीं की, उसकी हत्या की गई।

वहीं अनुराधा की शिकायत पर विजय राणा के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।