
National
HP : सिलेंडर फटने के बाद घर में लगी भीषण आग, 10 लोग गंभीर रूप से झुलसे
शिमला । हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में मंगलवार को रसोई गैस सिलिंडर से एक घर में भीषण आग लग गई। इस घटना में 10 लोग झुलस गए। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना जिले के रामगनर इलाके में हुई है। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को मंडी जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल नरचौक में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी के मुताबिक, अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। आग लगने की सटीक वजह का पता लगाया जा रहा है।