
लखनऊ । भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच टी-20 सीरीज का आगाज गुरुवार को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में होने जा रहा है. पिछले साल श्रीलंका दौरे पर भारत की युवाओं से भरी टीम को शिखर धवन के नेतृत्व में टी-20 सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया उस हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
बता दें, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम घर पर लगातार दो टी-20 सीरीज में विरोधी टीमों की सूपड़ा साफ किया है, जिसमें न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें शामिल हैं. ऐसे में हिटमैन की सेना लगातार तीसरी बार विरोधी टीम का घर पर व्हाइटवॉश करना चाहेगी.