Headlines
Loading...
जम्मू कश्मीर: शोपियां के जैनापोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर: शोपियां के जैनापोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर


जम्मू कश्मीर । शोपियां (Shopian) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई. शोपियां के जैनापोरा इलाके में पुलिस और सुरक्षाबलों (Security Forces) की एक संयुक्त टीम ने इस मुठभेड़ को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक, इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जैनापोरा इलाके के चेरमार्ग में पुलिस और सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम की आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई. इस टीम ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे मिली जानकारी के आधार पर यह तलाशी अभियान शुरू किया था.
केंद्र शासित प्रदेश में आतंकी अपनी नापाक साजिशों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. दहशतगर्दों ने बीते दिन श्रीनगर (Srinagar) के ख्वाजा बाजार नौहट्टा (Khawaja Bazar Nowhatta) में ग्रेनेड से हमला किया था. इस ग्रेनेड हमले में दो दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई थीं. एक अधिकारी ने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों ने दोपहर में ख्वाजा बाजार इलाके में ग्रेनेड फेंका था. हालांकि इसमें किसी के भी हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं मिली. लेकिन घटना में दो दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं.