Headlines
Loading...
जम्मू कश्मीर : श्रीनगर में बर्फबारी में कम दृश्यता की वजह से श्रीनगर हवाई अड्डे से उड़ानों में आई देरी।

जम्मू कश्मीर : श्रीनगर में बर्फबारी में कम दृश्यता की वजह से श्रीनगर हवाई अड्डे से उड़ानों में आई देरी।


श्रीनगर। कश्मीर घाटी में बर्फबारी व बारिश का सिलसिला थम गया है परंतु शीतलहर का प्रकोप जारी है। वहीं आसमान में धुंध आये होने की वजह से आज लगातार दूसरे दिन भी श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ाने प्रभावित हुई हैं। 

वहीं सुबह से ही कम दृश्यता होने की वजह से न तो किसी दूसरे राज्य से हवाई जहाज श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतर पाए और न ही श्रीनगर से कोई जहाज किसी अन्य जगह के लिए उड़ान भर पाया। हालांकि श्रीनगर एयरपोर्ट अथारिटी ने उम्मीद जताई है कि दोपहर बाद मौसम साफ होने पर सभी उड़ाने सामान्य रूप से शुरू कर दी जाएंगी।

वहीं दूसरी ओर पिछले दो दिनों से श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ाने प्रभावित होने की वजह से काफी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं। गत बुधवार को हुई बर्फबारी के बाद श्रीनगर से करीब 41 फ्लाइट रद कर दी गई थी। 

Related Articles