
Jharkhand News
झारखंड: उधवा साहिबगंज में प्रतिबंधित गुटका बेचने में दुकनादारों से वसूला जुर्माना।
झारखंड। उधवा साहिबगंज ड्रग इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने शुक्रवार को आठ दुकानों में छापेमारी कर प्रतिबंधित गुटका विक्रेताओं से 1600 रुपये जुर्माना वसूला। सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों से सौ गज की दूरी पर प्रतिबंधित गुटका बिक्री पर रोक के बावजूद उधवा प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में पान व किराना दुकान में चोरी छिपे बेचने की सूचना मिल रही थी।
वहीं इसी आधार पर राधानगर थाना की पुलिस के सहयोग से उच्च विद्यालय फुदकीपुर के पास जानकी साहा, पूनम कुमारी, बिक्की बर्मन तथा कन्या प्राथमिक विद्यालय फुदकीपुर के पास विश्वजीत घोष तथा मुकुल दास की दुकान पर छापेमारी कर प्रतिबंधित गुटका बरामद किया गया।
वहीं सभी से दो दो सौ रुपये जुर्माना भी वसूला गया। उधवा चौक पर भवानी साहा, ओमप्रकाश साहा तथा सौदागर शेख की दुकान से भी प्रतिबंध गुटका बरामद किया गया तथा तीनों दुकानदार से दो सौ रुपये जुर्माना वसूला गया है। मौके पर जिला कंसल्टेंट एनटीसीपी सुरजीत कुमार तथा राधानगर पुलिस मौजूद थे।