Headlines
Loading...
झारखंड : चिरकुंडा ईसीएल की कुमारधुबी कोलियरी में कर्मचारी को बंधक बना चोरों ने किया बैटरी चोरी।

झारखंड : चिरकुंडा ईसीएल की कुमारधुबी कोलियरी में कर्मचारी को बंधक बना चोरों ने किया बैटरी चोरी।


चिरकुंडा। ईसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत कुमारधुबी कोलियरी के बीएल ईंक्लाइन में रविवार अहले सुबह अज्ञात 15-20 की संख्या में चोरों ने सुरक्षा कर्मी को बंधक बना कर पंखा घर के समीप बिजली घर से 4 बैट्ररी की चोरी कर ली। चोरी गई बैटकी की कीमत करीब 80 हजार रुपये बताई जा रही है। चोरों ने इंक्लाइन के पास ही स्थित गणेश मंदिर से भी दान पेटी चुरा ली। 

वहीं बंधक हुए फैन ऑपरेटर कर्मी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि आज अहले सुबह करीब साढे चार से पांच के बीच मे ईसीएल की सुरक्षा टीम जैसे ही पहुंची तो लगा कुछ लोग पंखा घर के समीप खड़े है। जैसे ही मैं वहां देखने पहुंचा पीछे से कई चोरों ने मुझे पकड़ लिया। पीछे से लोहे का हथियार सटा रखा था जिसे मैं देख नही पाया। कहा कि अगर हल्ला किया तो जान से मार देंगे। इसके बाद वे सब चार बैटरी लेकर चलते बने। 

वहीं यूनियन नेता रामजी यादव ने बताया कि ईसीएल प्रबंधन की लापरवाही के कारण लगातार कोलियरियों में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा। प्रबंधन इसे रोकने के लिए क्यों नही समुचित व्यवस्था कर रही है। हमारी प्रबंधन एवं प्रसाशन से यही मांग है कि कोलियरियों में सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करें। वही घटना की सूचना मिलते ही चिरकुंडा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व घटना की पूरी जानकारी ली।

बता दें कि वहीं करीब दस दिन पूर्व भी चोरो ने इसी ईंक्लाइन मे धावा बोलकर रोटर की चोरी कर ली थी जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई गई। इस ईक्लाइन मे लगातार हो रही चोरी की घटना से कर्मी दहशत मे है। इस संबध मे कोलियरी के प्रबंधक केआरआरपी सिंह ने कहा कि गार्ड की कमी के कारन परेशानी झेलनी पड रही है। 

वहीं उन्होने बैटरी की कीमत करीब 80 हजार रुपये बताया। वहीं चिरकुंडा थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। छापेमारी जारी है। जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे।