Jharkhand News
झारखंड : लोहरदगा में नक्सलियों से हथियारों का जखीरा हुआ बरामद, वहीं पुलिस अभियान में टूटी नक्सलियों की कमर।
झारखंड। लोहरदगा में आखिरकार पुलिस ने अपने जबरदस्त अभियान की बदौलत भाकपा माओवादी नक्सलियों को निहत्था कर दिया है। माओवादी नक्सली संगठन के 20 अत्याधुनिक हथियार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। यह सभी हथियार लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती जोबांग थाना क्षेत्र के हरकट्ठा जंगल में मिट्टी के नीचे दबाकर रखे गए थे। जिन्हें सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद कर लिया है।
वहीं इन हथियारों में एलएमजी, इंसास राइफल, सेमी ऑटोमेटिक राइफल, थ्री नॉट थ्री और थ्री फिफ्टीन राइफल सहित कई अत्याधुनिक हथियार शामिल हैं। वहीं नक्सली हथियार नहीं ले जा पाए हैं, बल्कि हथियारों को जंगल में ही छुपाकर रखा गया है। भाकपा माओवादी के रिजनल कमांडर और 15 लाख के इनामी कुख्यात नक्सली रविंद्र गंझू ने सभी नक्सलियों से हथियार जमा करा लिए थे। इसके बाद हथियारों को जंगल में छुपा दिया गया था।
वहीं नक्सली सामान्य पोशाक में भागने की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान इन हथियारों को बरामद कर लिया है। इसके साथ ही नक्सलियों को तगड़ा झटका लगा है। सूत्रों की माने तो नक्सलियों के पास अब कोई भी बड़ा हथियार नहीं है। भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का रीजनल कमांडर और 15 लाख के इनामी रविंद्र गंझू सहित उसके दस्ता में वर्तमान में बचे सात नक्सलियों के पास छोटे हथियार ही बचे हुए हैं।
वहीं ऐसे में अब सुरक्षा बल नक्सलियों को फिर एक बार धर दबोच ने को लेकर पूरे जोरशोर के साथ जुट चुके हैं। हालांकि हथियारों की बरामदगी को लेकर अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, परंतु यह तय है कि सुरक्षाबलों की यह बड़ी कामयाबी है।
वहीं लोहरदगा पुलिस ने पेशरार के जंगल से भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के जिन 20 हथियारों को बरामद किया है, उसमें एक एलएमजी, थ्री फिफ्टीन का एक रायफल, दो इंसास, तीन सेमी ऑटोमेटिक रायफल, पांच थ्री नॉट थ्री रायफल और आठ एसएलआर शामिल है।