UP news
कोलकाता : भवानीपुर थाना अंतर्गत शंभूनाथ पंडित स्ट्रीट स्थित एक गेस्ट हाउस स्वर्ण व्यवसायी का मिला शव।
कोलकाता। राजधानी कोलकाता में एक प्रतिष्ठित स्वर्ण व हीरा व्यवसायी का कथित रूप से अपहरण के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महानगर के भवानीपुर थाना अंतर्गत शंभूनाथ पंडित स्ट्रीट स्थित एक गेस्ट हाउस से पुलिस ने देर रात उनका शव बरामद किया। इसके बाद सनसनी फैल गई। मृतक व्यवसायी का नाम शांति बैद है।
वहीं स्वजनों का दावा है कि सोमवार को उनका अपहरण किया गया था और एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई थी। इस बीच गेस्ट हाउस में अपहर्ताओं द्वारा उनकी हत्या की आशंका है। इधर, पुलिस उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है।
वहीं कोलकाता पुलिस के होमीसाइड विभाग की टीम ने सुबह घटनास्थल पर पहुंच कर सभी पहलुओं से जांच शुरू की। गेस्ट हाउस के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि टेलीफोन के तार से गला दबाकर उनकी हत्या की गई है। साथ ही ब्लेड का भी इस्तेमाल किया गया है। गेस्ट हाउस के कमरे से टेलीफोन के तार व ब्लेड मिले हैं। वहीं, इस घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे भाग निकले।
वहीं इधर राजधानी कोलकाता में स्वर्ण व्यवसायी के अपहरण के बाद हत्या की इस घटना से दहशत का माहौल है। शांति बैद का बड़ाबाजार में बड़ा व्यवसाय है। ज्वेल इंडिया के नाम से वे व्यवसाय चलाते थे। बैद मूल रूप से राजस्थान के चुरू जिले के निवासी थे। कोलकाता के ली रोड में उनका घर है। इधर, उनकी हत्या से मारवाड़ी समाज में शोक की लहर है।
वहीं दूसरी ओर, कोलकाता में इस दुस्साहसिक घटना से यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस घटना के पीछे कौन लोग शामिल हैं पुलिस इसकी तफ्तीश में जुटी है। अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और इसके पीछे जो लोग भी शामिल होंगे उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।