
KOLKATA NEWS
कोलकाता: सीबीआइ की गिरफ्तारी से बचने के लिए तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल पहुंचे हाई कोर्ट।
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की बीरभूम जिला इकाई के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल सीबीआइ की गिरफ्तारी से बचने के लिए बुधवार को एक तरफ जहां कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो दूसरी ओर दोपहर में वह इलाज के लिए सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल (एसएसकेएम) अस्पताल में भर्ती हो गए। सीबीआई के जांच दल के समक्ष पेश होने के लिए दिए गए नोटिस के संबंध में बुधवार को हाई कोर्ट से मंडल ने उनके खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं किए जाने का आदेश दिए जाने का अनुरोध किया।
वहीं तृणमूल नेता के वकील ने न्यायाधीश राजाशेखर मंथा की अदालत के समक्ष इस मामले का जिक्र किया और तत्काल सुनवाई का आग्रह किया। अदालत ने कहा कि याचिका पर गुरुवार को सुनवाई की जाएगी। उन्होंने जांच में सहयोग देने का भरोसा दिलाया। याचिका में यह भी कहा गया है कि मंडल अस्वस्थ हैं और यात्रा करने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए सीबीआइ अधिकारी बीरभूम जिले स्थित उनके आवास पर उनसे पूछताछ करें।
वहीं मंडल को बीरभूम के इलामबाजार में हत्या के एक मामले में गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे पश्चिम बर्द्धमान जिले में दुर्गापुर स्थित एनआइटी शिविर कार्यालय में सीबीआइ जांचकर्ताओं के समक्ष पेश होने को कहा गया है। ऐसा आरोप है कि इस हत्या का संबंध बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा से है। मंडल के वकील संजीव दान ने कहा कि मामले संबंधी प्राथमिकी में उनका नाम शामिल नहीं है।
वहीं उन्होंने कहा कि कथित हत्या का चुनाव बाद हुई हिंसा से कोई संबंध नहीं है। हाई कोर्ट की पांच न्यायाधीशों की पीठ के आदेश पर सीबीआइ बंगाल में अप्रैल, 2021 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा से जुड़े हत्या, दुष्कर्म और दुष्कर्म की कोशिश के मामलों की जांच कर रही है।
वहीं वहीं दूसरी ओर मंडल ने सांस लेने में समस्या की शिकायत के साथ ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्राल बढ़ने की बात कहते हुए एसएसकेएम अस्पताल पहुंच गए। अनुब्रत का इलाज वुडबर्न ब्लाक में हुआ। वह वुडबर्न ब्लाक की पहली मंजिल पर एक केबिन में हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि सीबीआइ जांच और गिरफ्तारी से बचने के लिए बीमारी का बहना कर रहे हैं।