
UP news
लखनऊ: यूपी पुलिस की बड़ी मुश्किल, अब दिल्ली में सीबीआइ की विशेष अदालत करेगी मनीष हत्याकांड की सुनवाई।
लखनऊ। कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या के मामले में निरुद्ध अभियुक्त पुलिसवाले शनिवार को गोरखपुर जेल से जरिए वीडियो कांफ्रेसिंग सीबीआइ की विशेष अदालत के समक्ष पेश हुए। सीबीआइ की विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट यशा शर्मा ने अभियुक्तों की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाते हुए अब इस मामले की अगली सुनवाई 14 फरवरी को तय की है।
हालांकि तय तारीख से पहले इस मामले की पत्रावली सुप्रीम कोर्ट को संदर्भित कर दी जाएगी। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के मुताबिक अब इस मामले का विचारण दिल्ली की सीबीआइ अदालत में होगा। इस बात की जानकारी मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी के अधिवक्ता केके शुक्ला ने दी है। मीनाक्षी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर इस मुकदमे की सुनवाई दिल्ली की सीबीआइ अदालत में कराने की मांग भी की थी।
वहीं बीती सात जनवरी को सीबीआइ ने इस मामले में छह पुलिसवालों के खिलाफ विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था। इसमें गोरखपुर के रामगढ़ ताल के तत्कालीन थाना प्रभारी जगत नारायण सिंह, दारोगा अक्षय कुमार, विजय यादव, राहुल दुबे तथा मुख्य आरक्षी कमलेश सिंह यादव व आरक्षी प्रशांत कुमार को हत्या आदि का आरोपी बनाया है। यह सभी अभियुक्त पुलिसवाले गोरखपुर की जेल में न्यायिक हिरासत में निरुद्ध हैं।
वहीं दूसरी तरफ सीबीआइ ने अभियुक्तों के खिलाफ आइपीसी की धारा 302, 323, 325, 506, 218, 201 सपठित धारा 34, 120बी व 149 के तहत आरोप पत्र दाखिल किया था। इसके मुताबिक कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता अपने दोस्तों के साथ गोरखपुर के रामगढ़ ताल थानांतर्गत एक होटल में ठहरे थे। 27 सितंबर की रात में अभियुक्त पुलिसवाले उनके कमरे में गए। उनके साथ दुर्व्यहार किया। मनीष ने इसका विरोध किया। इस पर अभियुक्तों ने उनकी जमकर पिटाई की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
वहीं 29 सितंबर, 2021 को मनीष की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता की तहरीर पर थाना रामगढ़ ताल में इस घटना की एफआइआर दर्ज हुई, जिसकी विवेचना शासन के निर्देश पर कानपुर की एसआइटी कर रही थी। लेकिन मुख्यमंत्री ने मीनाक्षी की मांग पर इस घटना की सीबीआइ जांच की संस्तुति कर दी। दो नवंबर, 2021 को सीबीआइ ने इस मामले की एफआइआर दर्ज कर जांच शुरु कर की। विवेचना के दौरान सीबीआइ ने पाया कि मनीष की मौत पुलिसवालों की पिटाई से हुई है।