Headlines
मेरठ : ईओ और सफाईकर्मी विवाद का प्रशासन ने लिया संज्ञान

मेरठ : ईओ और सफाईकर्मी विवाद का प्रशासन ने लिया संज्ञान


मेरठ । नगर पंचायत सिवालखास में अधिशासी अधिकारी व सफाई कर्मचारियों के बीच हुए विवाद में प्रशासन ने संज्ञान ले लिया है। गुरुवार को मामले की जांच के लिए विशेष जांच प्रकोष्ठ से एसआइ सिवालखास पहुंचे।

दो दिन पूर्व वेतन के विवाद को लेकर नगर पंचायत सिवाल खास के अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र कुमार व सफाई कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया था। अधिशासी अधिकारी द्वारा मुकदमा दर्ज कराने के बाद सफाई कर्मचारियों ने भी बुधवार को उच्च अधिकारियों से मिलकर मामले की जांच करने की बात कही थी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने मामले का संज्ञान ले लिया। उच्च अधिकारियों के आदेश पर गठित विशेष जांच प्रकोष्ठ से एसआइ विजय कुमार ने सिवाल खास पहुंचकर सफाई कर्मचारियों व ग्रामीणों से मामले को लेकर जानकारी की। एसआई ने मामले की जांच उच्च अधिकारियों को देने की बात कही है।

कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जे की शिकायत : सरूरपुर थाना क्षेत्र के हर्रा के ग्रामीणों ने दबंगों पर कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप लगाकर सीओ आरपी शाही से शिकायत की है। हर्रा निवासी रसीद, सद्दाम व अशफाक आदि ने बताया कि खेड़ी संपर्क मार्ग पर जोगियों वाला कब्रिस्तान हैं।

Related Articles