National News
नई दिल्ली : राजधानी से हटाए जा सकते हैं कोरोना से जुड़े सभी प्रतिबंध, वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिया निर्देश।
नई दिल्ली। कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आने के बाद राजधानी दिल्ली में नाइट कर्फ्यू समेत तमाम प्रतिबंधों को खत्म करने की तैयारी चल रही है। इसका इशारा शुक्रवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया। उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई डीडीएमए की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब कोरोना नियंत्रण में है। अब दिल्ली में सब कुछ खुलना चाहिए।
वहीं उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र समेत देश के अन्य राज्यों की तरह देश की राजधानी दिल्ली में भी अगले सप्ताह से नाइट कर्फ्यू खत्म हो जाएगा। इसके साथ रेस्तरां, बार, सिनेमा हाल को 100 प्रतिशत झमता के साथ चलाने की भी अनुमति मिल सकती है, फिलहाल इनका संचालन 50 प्रतिशत झमता के साथ किया जा सकता है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक जारी है।
वहीं इसमें नाइट कर्फ्यू खत्म करने के साथ-साथ बार और रेस्तरां-बार में 100 प्रतिशत क्षमता के साथ बैठने पर चर्चा होने की उम्मीद है और इन्हें 100 प्रतिशत झमता के साथ खोलने पर विचार बन सकता है। इसी तरह सिनेमा हाल को भी 100 प्रतिशत दर्शक झमता के साथ चलाने पर सहमति बनने के आसार हैं।
बता दें कि डीडीएमए ने 4 फरवरी को हुई बैठक में रात 10 बजे के बजाय रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रात का कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया था, लेकिन कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद अब इसे पूरी तरह से हटाने की मांग हो रही है।
बता दें कि दिल्ली में फिलहाल रात आठ बजे तक ही गैर-जरूरी दुकानों को संचालित करने की अनुमति है। ऐसे में इन दुकानों को देर रात तक खोलने और कोविड प्रतिबंधों में ढील देने पर भी चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि दुकानों को देर रात खोलने को सहमति बनने के आसार हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ क्योंकि दिल्ली के कारोबारी और व्यापारी संगठन लगातार इस संबंध में मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि दुकानों को जल्द बंद करने से लोगों को तो दिक्कत हो रही है, कारोबारियों को भी जोरदार नुकसान हो रहा है।
बता दें कि शुक्रवार को प्रस्तावित डीडीएम की बैठक में नाइट कर्फ्यू खत्म करने, मेट्रो ट्रेनों और बसों में पूरी क्षमता के साथ बैठने की अनुमति, मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों को 100 प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ खोलना पर फैसला आएगा।
वहीं पिछले दिनों एक आधिकाकरी सूत्र ने बताया था कि जनवरी में महामारी की चरम स्थिति की तुलना में कोविड के ताजा मामलों के साथ-साथ संक्रमण दर बहुत कम हो गई है। ऐसे में डीडीएमए की शुक्रवार को बैठक हो सकती है जिसमें शेष प्रतिबंध हटाने पर चर्चा होगी। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलने के आसार हैं।