National News
नई दिल्ली: डाक्टरों की सलाह पर महिला को पति के अनूठे उपहार से मिली नई जिंदगी।
नई दिल्ली। एक 32 वर्षीय महिला मरीज को 36 वर्षीय पति ने एक अनूठा उपहार दिया है। इस उपहार से पत्नी को नया जीवन मिला है। दरअसल, नोएडा निवासी अनु बदला हुआ नाम अपनी डिलीवरी के बाद हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित हो गई थीं। जांच करने पर पता चला कि उनकी किडनी को 40 प्रतिशत तक नुकसान पहुंच चुका है। महिला की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए डाक्टर ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी। इसके बाद पति ने अपनी पत्नी को किडनी दान करने का निर्णय लिया।
वहीं अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन डा. संदीप गुलेरिया द्वारा अनु की किडनी ट्रांसप्लांट की गई। जनवरी महीने में की गई यह सर्जरी सफल रही। उल्लेखनीय है कि आमतौर पर महिलाओं द्वारा पति को किडनी या अन्य अंग दान किए जाते रहते हैं। लेकिन, पति द्वारा इतनी कम उम्र में पत्नी को अंगदान करने के मामले बहुत कम देखने को मिलते हैं।
वहीं, रायपुर निवासी नसरूद्दीन (बदला हुआ नाम) को भी किडनी ट्रांसप्लांट के बाद नया जीवन मिला है। इनकी सर्जरी भी डा. संदीप गुलेरिया द्वारा ही की गई। डाक्टर के अनुसार कई सालों से उनको इलाज चल रहा था। ऐसे में डाक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी। पति की जान बचाने के लिए उनकी पत्नी ने किडनी दान करने का फैसला लिया। सर्जरी के बाद दोनों ठीक हैं। इसी के साथ मेरठ निवासी 36 वर्षीय मरीज रामू बदला हुआ नाम तेज पेट दर्द से पीड़ित थे।
वहीं उन्होंने दो साल पहले अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन डा. नीरव गोयल से संपर्क किया। जांच करने के बाद पता चला कि उनके लिवर को काफी नुकसान पहुंच गया है। दो साल तक इलाज के बाद भी वे दवाओं से ठीक नहीं हुए और लिवर की गंभीर बीमारी का शिकार हो गए। इस दौरान डाक्टर ने उन्हें तुरंत लिवर ट्रांसप्लांट की सलाह दी। डाक्टर की सलाह पर रामू की पत्नी ने लिवर दान किया। दोनों की सर्जरी की गई। अब दोनों बिल्कुल ठीक हैं और अपने दो बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।