Headlines
Loading...
बीएचयू में कल से चलने लगेंगी ऑफलाइन कक्षाएं

बीएचयू में कल से चलने लगेंगी ऑफलाइन कक्षाएं


वाराणसी । काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कक्षाएं आरंभ करने के लिए छात्रों के लगातार धरना-प्रदर्शन के बाद आखिरकार बुधवार को ऑफलाइन मोड में कक्षाओं के संचालन की घोषणा कर दी। पूरे 23 महीने बाद 10 फरवरी से बीएचयू में पूरी तरह ऑफलाइन मोड में कक्षाओं का संचालन शुरू होगा।

बीएचयू प्रशासन के निर्णय के अनुसार प्रथम चरण में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के सभी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्रों की कक्षाएं शुरू होंगी। वहीं अब पीएचडी कर रहे सभी सेमेस्टर के छात्रों को भी 10 फरवरी से विश्वविद्यालय आने की छूट दे दी गई है। अब तक पीएचडी में सिर्फ अंतिम वर्ष के छात्रों को ही कक्षाओं में आने की छूट थी। यूजी और पीजी के दूसरे वर्ष के पाठ्यक्रमों की कक्षाएं 21 फरवरी से संचालित होंगी। जबकि प्रथम वर्ष के विद्यार्थयों की ऑफलाइन कक्षाएं चलाने का निर्णय होली के बाद होगा।

वहीं अब छात्रावासों का आवंटन भी पूर्व की भांति किया जाएगा। एक कमरे में दो विद्यार्थी रहेंगे। एलाटमेंट की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। कोविड के कारण अब तक छात्रावासों के एक कमरे में एक विद्यार्थी को ही रखा जा रहा था।