UP news
मेरठ, आगरा, समेत कई जिलों में देर रात पहुंचीं पोलिंग पार्टियां, कल होगा मतदान
मेरठ/आगराः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के चुनाव के लिए मेरठ, आगरा समेत कई जिलों में पोलिंग पार्टियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया.मेरठ जिले की सात विधानसभा पर कुल 80 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस बार हर मतदान केंद्र पर पहली बार पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात रहेंगे. हालांकि जनपद में 409 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. यहां गुरुवार को वोट डाले जाएंगे. मेरठ जिले के 1540 बूथों का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा. मेरठ में कुल 2625849 मतदाता हैं. इनमें 14 लाख 28 हजार 672 पुरुष मतदाता जबकि 11 लाख 96 हजार 954 महिला मतदाता और 218 अन्य मतदाता शामिल हैं. 1172 मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल की 90 कंपनी लगाई गई हैं. विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए बुधवार को विक्टोरिया पार्क व आईटीआई साकेत से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. यहां के पोलिंग केंद्रों में देर रात तक पोलिंग पार्टियां पहुंचतीं रहीं. जिला निर्वाचन अधिकारी केबालाजी ने बताया कि हर दो घंटे में मतदान प्रतिशत जारी किया जाएगा.आगरा से पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री के साथ ही मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर की शीशी दी गई. पीठासीन अधिकारी के पास मेडिकल किट में च्वनप्राश, आंखों की दवा सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई. यहां सभी पोलिंग पार्टियां रवाना हो गईं.
आगरा के खेरागढ़ के मंडी समिति कार्यालय से पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्र के लिए रवाना हो गईं. कोविड किट काउंटर से मतदान कर्मियों को कोविड किट भी दी गईं. कोविड किट में मास्क, सेनिटाईजर, पीपीई किट, दवाइयां, तापमान मापक यंत्र शामिल रहा. खेरागढ़ विधानसभा के चुनाव मतदान के लिए 377 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिन पर 325000 से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
पहले चरण (up phase 1 election) में पश्चमी उत्तर प्रदेश में मतदान हो रहा है. 11 जिलों (up phase 1 election district) की 58 सीटों पर पहले चरण के मतदान गुरुवार सुबह शुरू हो जाएगा और उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. पहले चरण के लिए मंगलवार शाम 6 बजे प्रचार का शोर थम गया था. हालांकि, चुनाव आयोग ने घर-घर जाकर प्रचार करने की छूट उम्मीदवारों को दी है. बता दें कि समूचे उत्तर प्रदेश में कुल सात चरणों में मतदान (UP Election 2022 Schedule) होना है. गुरुवार को पहले चरण में 58 सीटों पर मतदाता (UP Election 2022 Voting) अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया है कि पूरी चुनाव के दौरान लोक भवन में बनाया नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्य करेगा. वहीं प्रदेश में निर्वाचन सम्बन्धी घटित घटनाओं पर कड़ी नजर रख कर समुचित कार्यवाही भी सुनिश्चित करेगा. उन्होने बताया कि इस नियंत्रण कक्ष के संचालन का दायित्व वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया है. प्रवक्ता ने बताया कि विभाग फोन नम्बर व ई मेल आईडी भी जारी कर रहा है जिससे कोई भी व्यक्ति चुनाव से सम्बंधित शिकायत की जानकारी दे सकेगा.
गृह निर्वाचन नियंत्रण कक्ष के नंबर ये रहे
0522- 2226424, 2226428, 2226429 व फैक्स नम्बर 2226425, 2226426, 2226427 और ई-मेल आई डीhomeg2.election2022@gmail.com