Punjab News
पंजाब: पटियाला लोगों में जागरूकता व वैक्सीनेशन से कोरोना के केस हो रहे कम।
पंजाब। पटियाला लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति बढ़ रही जागरूकता व सेहत विभाग के प्रयास से कोविड के केसों में लगातार कमी आ रही है। सोमवार को जिले से प्राप्त हुई 1268 कोविड रिपोर्ट में से 16 केस कोविड पाजिटिव आए। इनमें पटियाला शहर के 12, नाभा से एक, राजपुरा से दो, ब्लाक शुतराणा से संबंधित एक केस है।
वहीं इसी के साथ ही आज मिले पाजिटिव केसों को मिलाकर जिले में कोविड केसों की संख्या 61800 हो चुकी है। मिशन फतेह के तहत 58 मरीज स्वस्थ होने के साथ जिले में कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या 60118 हो चुकी है। इस समय जिले में एक्टिव केस 228 हैं। आज एक कोविड पाजिटिव मरीज की मौत होने पर कोविड से मरने वालों की संख्या 1454 हो गई है।
वहीं सिविल सर्जन डा. प्रिस सोढ़ी ने कहा कि जिले में कोविड केसों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। पर लोगों को कोविड नियमों का पालन करते रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि आज सेहत विभाग की टीमों द्वारा 2037 कोविड जांच के लिए सैंपल लिए गए। अब तक जिले में कोविड जांच संबंधी 11,77,404 सैंपल लिए जा चुके हैं।
वहीं इनमें जिला पटियाला के 61,800 कोविड पाजिटिव, 11,14,423 नेगेटिव व करीब 1181 की रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं दूसरी ओर जिले में आज लगे टीकाकरण कैंपों में 19131 लोगों ने टीके लगवाए। जिले में अब टीका लगवाने वालों की संख्या 22 लाख 48 हजार 712 हो गई है।
वहीं आठ फरवरी को 15 और 18 वर्ष के किशोरों व 18 प्लस वालों को पटियाला के शहर के एनेकसी कम्युनिटी सेहत केंद्र माडल टाउन, त्रिपड़ी, राजिदरा अस्पताल, मिलिट्री अस्पताल, पुलिस लाइन अस्पताल, डीएमडब्ल्यू रेलवे अस्पताल, अर्बन प्राइमरी सेहत केंद्र सिकलीगर बस्ती, बिशन नगर, आर्य समाज, सूलर, आनंद नगर बी, डिस्पेंसरी मोती बाग, राजपुरा कालोनी, धीरू की माजरी, काली माता मंदिर, राधा स्वामी सतसंग भवन राजपुरा रोड, प्रेम नगर, थापर कालेज, सरकारी आईटीआइ नाभा रोड, बड़ा अराई माजरा, सब्जी मंडी संजय कोलानी, राघोमाजरा, न्यू सूलर कालोनी, आईटीआइ छोटी बारादरी, खूबसूरत पैलेस 22 नंबर फाटक, आंगनबाड़ी सेंटर गुरु भवन त्रिपड़ी, विकास कालोनी, रिषी कालोनी, रतन नगर, बी टेक, गांधी नगर, ग्रिड कालोनी, गुरुद्वारा भाई मनी सिंह गुरु नानक नगर, रणजीत नगर, विकास नगर, जिमखाना क्लब, बाबा दीप सिंह नगर, अमन नगर, ग्रीन पार्क कालोनी, गुरुद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब, सरकारी नर्सिंग स्कूल नजदीक माता कौशल्या अस्पताल, मोबाइल टीम, माता कौशल्या अस्पताल, समाना के सब डिविजल अस्पताल, अग्रवाल धर्मशाला, सहारा क्लब, नाभा का सिविल अस्पताल, अर्बन प्राइमरी सेहत केंद्र, राजपुरा का सिविल अस्पताल अर्बन प्राइमरी सेहत केंद्र दो फोकल प्वाइंट, राघा स्वामी सत्संगत घर सनौर, देवीगढ़, पातड़ां, फतहपुर, कुलारा,भादसों व नाभा और प्राइमरी सेहत केंद्र ब्लाक कोली, भादसों, कालोमाजरा, हरपालपुर, दूधनसाधां, शुतराणा में टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलावा सभी जगहों पर सेहत कर्मी व फ्रंट लाइन वर्कर और 60 प्लस वालों को टीकाकरण किया जाएगा।