
Punjab News
पंजाब : फिरोजपुर में बिना अनुमति प्रचार करने पर फिल्म अभिनेत्री माही गिल व भाजपा प्रत्याशी का बेटे पर नामजद हुआ एफआईआर।
पंजाब। फिरोजपुर में बिना अनुमति के प्रचार करने पर थाना कैंट पुलिस ने हाल ही में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाली फिल्म अभिनेत्री माही गिल व भाजपा प्रत्याशी राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी के बेटे अनुमित सिंह हीरा सोढी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वहीं जांच अधिकारी सुखदीप सिंह ने बताया कि रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दी गई शिकायत में आरोप है कि 11 जनवरी को माही गिल ने आजाद चौक पर बिना मंजूरी मंच पर प्रचार किया था। थाना कैंट पुलिस ने मामले की तहकीकात के बाद मामला दर्ज किया है
वहीं अपने 19 साल के फिल्मी करियर में माहील गिल ने 30 से ज्यादा फिल्में की हैं। कुछ दिन पूर्व माही ने चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत व राज्यसभा सदस्य दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली थी। ‘देव-डी’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी माही गिल का असली नाम रिंपी कौर गिल है। माही चंडीगढ़ के पंजाबी परिवार से संबंध रखती हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ माही पहली बार साल 2003 में फिल्म ‘हवाएं’ में नजर आई थीं। हालांकि उन्हें पहचान 2009 में रिलीज हुई अनुराग कश्यप की फिल्म ‘देव डी’ से मिली। इसके बाद माही ने कई फिल्में ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’, दबंग, पान सिंह तोमर, दबंग 2, साहेब बीवी और गैंगस्टर्स रिटर्न्स, जंजीर, बुलेट राजा, साहेब बीवी और गैंगस्टर 3, दुर्गामती आदि में काम किया। माही ने पंजाबी व तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है। फिल्म ‘देव डी‘ में एक्टिंग के लिए उन्हें साल 2010 में फिल्म फेयर में बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स कैटेगरी में अवार्ड मिल चुका है।