Headlines
Loading...
पंजाब : पटियाला में चुनावी दौर में अवैध निर्माणों की हुईं भरमार।

पंजाब : पटियाला में चुनावी दौर में अवैध निर्माणों की हुईं भरमार।


पंजाब। पटियाला विधानसभा चुनाव के दौरान शाही शहर में तेजी से अवैध निर्माण हुआ। शहर के विभिन्न इलाकों में बिना नक्शे के धड़ाधड़ निर्माण हो रहे हैं। उधर, नगर निगम ने इन अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करना तक मुनासिब नहीं समझा। हालांकि मेयर दफ्तर में इन अवैध निर्माणों के खिलाफ दर्जन भर शिकायतें भी पहुंच चुकी हैं। 

वहीं बावजूद इन शिकायतों को संबंधित ब्रांच द्वारा गोल कर दिया गया। इसे लेकर मेयर संजीव शर्मा बिट्टू भी बुधवार को निगम कमिश्नर केशव हिंगोनिया के साथ मीटिंग करके निगम की लैंड ब्रांच और बिल्डिग ब्रांच की कारगुजारी पर असंतोष जताया जा चुके हैं। मेयर ने सीधा इन ब्राचों पर आरोप लगाया था कि इन ब्रांचों द्वारा मेयर दफ्तर से गई अवैध निर्माणों संबंधी शिकायतों की फाइल को ही गुम कर दिया गया।

वहीं शहर में गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब के निकट खंडा चौक से लीला भवन को जाने वाली सड़क पर कामर्शियल अवैध निर्माण हो रहा है। हालांकि पिछले समय में इस निर्माण की शिकायत चुनाव आयोग के पास भी गई थी। इसके अलावा यहां सनौरी अड्डा, बाबा दीप सिंह नगर, ग्रीन पार्क कालोनी, अलीपुर रोड, भूपिदरा रोड, दशमेश नगर के अलावा बस स्टैंड चौक से राजपुरा कालोनी की तरफ उतरते, गुरबख्श कालोनी पांच नंबर गली के मोड़ पर, डीसी डब्ल्यू रोड, सरहिद रोड बीएन खालसा स्कूल से त्रिपड़ी को जाने वाली सड़क पर और सनौरी अड्डे के नजदीक अवैध निर्माण हो रहे हैं। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि निगम स्टाफ की मिलीभगत से ही यह अवैध निर्माण हो रहे हैं। 

वहीं दूसरी तरफ़ वार्ड नंबर 29 की पार्षद सुनीता गुप्ता ने कहा कि बाबा दीप सिंह नगर में बन रहे अवैध निर्माण संबंधी निगम को कई बार सूचित किया, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर उसकी जगह कोई गरीब व्यक्ति होता तो निगम ने तुरंत कार्रवाई करनी थी। पार्षद ने कहा कि नियम सबके लिए बराबर होने चाहिए। अगर कोई नक्शे के उलट व बिना इजाजत के अवैध निर्माण करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, चाहे वह कोई भी क्यों न हो। 

वहीं मेयर संजीव शर्मा बिट्टू द्वारा दो दिन पहले ही निगम कमिश्नर को पत्र भेजकर अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया था। जिसके बाद निगम अब अवैध निर्माणों की लिस्ट तैयार कर रहा है। जानकारी के अनुसार करीब 40 से ज्यादा अवैध निर्माण हैं जिन पर निगम कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि निगम द्वारा पिछले समय में इन अवैध निर्माणों को नोटिस भी जारी किया जा चुका है।

वहीं शहर में व अन्य जगहों पर हुए कब्जे व अवैध निर्माणों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। ज्वाइंट कमिश्नर की अगुआई में कमेटी गठित करके इन पर कार्रवाई की जाएगी। यह कमेटी अवैध निर्माणों संबंधी सूची तैयार करके एक हफ्ते में कार्रवाई करेगी। मेयर ने कहा कि हर शिकायत पर कार्रवाई की रिपोर्ट कमेटी को मेयर दफ्तर में देनी होगी।