
Punjab News
पंजाब: लुधियाना के रानी झांसी रोड इलाके में बाइक पर जा रहे व्यक्ति से सात हजार की नकदी छीन नौसरबाज हुआ फरार।
पंजाब। लुधियाना के रानी झांसी रोड इलाके में बाइक पर जा रहे व्यक्ति से एक नौसरबाज सात हजार रुपये नकदी छीन कर फरार हो गया। इतना ही नहीं जाते समय वह पीड़ित के बाइक की चाबी भी निकाल कर अपने साथ ले गया। मामले की शिकायत थाना डिवीजन नंबर आठ पुलिस को दी गई है।
वहीं पुलिस को दी शिकायत में न्यू चंद्र नगर निवासी अमन कुमार ने बताया कि वह दिवाकर मोहंती के साथ मिलकर प्लंबर का काम करता है। बुधवार वो दोनों घुमार मंडी इलाके में अपना काम निपटा कर बाइक पर सवार होकर फव्वारा चौक की तरफ जा रहे थे। अमन कुमार बाइक चला रहा था, जबकि दिवाकर पीछे वाली सीट बैठा हुआ था।
वहीं फव्वारा चौक से पहले ही उनके पीछे से बाइक पर आए युवक ने उन्हें घेर कर उनके बाइक की चाबी निकाल ली। नौसरबाज ने उनसे कहा कि घुमार मंडी में उसका दस्तावेज से भरा लिफाफा गिर गया था। वहां पूछने पर मौजूद लोगों ने बताया कि दो बाइक सवार वो लिफाफा उठा कर ले गए हैं। दोनों पर लिफाफा उठाने का आरोप लगाते हुए नौसरबाज दोनों की तलाशी लेने लगा।
वहीं हल्ला करते हुए उसने दोनों की जेब में पड़ा सामान निकालना शुरू कर दिया। जैसे ही दिवाकर ने अपनी जेब से सात हजार रुपये की नकदी बाहर निकाली। नौसरबाज ने वो नकदी छीनी और फरार हो गया। शातिर नौसरबाज फरार होते समय उनके बाइक की चाबी भी साथ ले गया, ताकि वो लोग उसका पीछा न कर सकें। उधर, थाना डिवीजन नंबर 8 प्रभारी कुलबीर सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद आरोपित का सुराग लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।