Headlines
Loading...
पंजाब: जालंधर लेडीज जिमखाना क्लब सदस्यों ने सेलिब्रेट की वसंत-पंचमी। .

पंजाब: जालंधर लेडीज जिमखाना क्लब सदस्यों ने सेलिब्रेट की वसंत-पंचमी। .


पंजाब। जालंधर जिमखाना क्लब परिसर में जालंधर लेडीज जिमखाना क्लब सदस्यों की ओर से वसंत-पंचमी सेलीब्रेट की गई। इसमें हिस्सा लेने वालों के लिए ड्रेस कोड पीला रंग रखा गया। 150 से अधिक लेडीज ने पीले रंग के कपड़े पहनकर वसंत का स्वागत किया। क्लब की सदस्याएं गीतों पर मस्ती करती दिखी।

वहीं इस दौरान फूलों की रानी बहारों की मल्लिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें सदस्यों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में डोली गुनसेर ने पहला, डोली महाजन ने दूसरा व संतोष सैनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को गिफ्ट हैंपर से सम्मानित किया गया। क्लब परिसर में तंबोला रखी गई, जिसमें महिला सदस्यों ने हिस्सा लिया। 

वहीं क्लब की सचिव श्रुति कक्कड़ ने वसंत-पंचमी पर सदस्यों को बधाई देने के साथ-साथ हर पर्व भाईचारे व प्यार से मनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आने समय में क्लब की बेहतरी के लिए और कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर ज्वाइंट सेक्रेटरी मनिदर धीमान, एंटरटेनमेंट सेक्रेटरी नीनी चौहान, कोषाध्यक्ष पूनम अरोड़ा, फूड सेक्रेटरी नीलम ठाकुर, ललिता गुप्ता, संगीता महेन्द्रू, वंदना कालिया, सनवारी ढंड, शिखा गुप्ता, रातिदर कौर, पूजा चोपड़ा, अंशु चोपड़ा, अनुजा शर्मा उपस्थित थीं।